
Basant Panchmi 2022: इस भजन से करें मां सरस्वती की पूजा, विद्या की देवी होंगी प्रसन्न
Basant Panchmi 2022: सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के दिन विद्या की देवी और अज्ञानता का अंधकार मिटाने वाली देवी की पूजा इस भजन से करें. मां सरस्वती प्रसन्न होंगी.

Basant Panchmi 2022: इस साल वसंत पंचमी का त्योहार 05 फरवरी को मनाया जाएगा. वसंत पंचमी यानि सरस्वती पूजा का महत्व सिर्फ छात्रों के लिये ही नहीं, बल्कि हर व्यक्ति के लिये यह दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है. किसी भी काम को शुरू करने के लिये यह दिन बेहद शुभ माना जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन को श्री पंचमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा विधि-विधान के साथ की जाती है. विद्या की देवी की पूजा तब तक अधूरी मानी जाएगी, जबतक उनका भजन ना गाया जाए. अज्ञान के अंधेरे को मिटाने वाली देवी का पसंदीदा भजन नीचे दे रहे हैं. बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा इस भजन के बिना अधूरी है.
Also Read:
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥२॥
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें