Top Recommended Stories

Chaiti Chhath 2021: नहाय-खाय के साथ चैती छठ शुरू, खरना तिथि, इस दिन दिया जाएगा अर्घ्य

साल में दो बार चैत्र और कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष में महापर्व छठ व्रत होता है

Published: April 16, 2021 6:59 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Arti Mishra

Chaiti Chhath 2021: नहाय-खाय के साथ चैती छठ शुरू, खरना तिथि, इस दिन दिया जाएगा अर्घ्य
File Pic

Chaiti Chhath 2021: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व ‘चैती छठ’ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया. चैती छठ के पहले दिन व्रती घरों पर ही स्नान कर भगवान भास्कर का ध्यान कर अरवा भोजन कर अरवा चावल, चने की दाल और लौकी (कद्दू) की सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया.

परिवार की समृद्धि और कष्टों के निराकरण के लिए इस महान पर्व के दूसरे दिन यानी शनिवार को श्रद्धालु दिनभर निराहार रह कर सूर्यास्त होने की बाद खरना करेंगे. श्रद्धालु शाम को भगवान भास्कर की पूजा करेंगे और रोटी और दूध और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगे.

You may like to read

इसके साथ ही 36 घंटे के निर्जला व्रत प्रारंभ हो जाएगा. पर्व के तीसरे दिन रविवार को छठ व्रती शाम को अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे.

पर्व के चौथे दिन यानी सोमवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य देने के बाद ही श्रद्धालुओं का व्रत समाप्त हो जाएगा. इसके बाद व्रती फिर अन्न-जल ग्रहण कर पारण करेंगे.

उल्लेखनीय है कि साल में दो बार चैत्र और कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष में महापर्व छठ व्रत होता है, जिसमें श्रद्धालु भगवान भास्कर की अराधना करते हैं.

बता दें कि बिहार में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार और प्रशासन इस साल चैती छठ के मौके पर गंगा घाटों और तालाबों पर स्नान और भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने लोगों से घरों पर ही चैती छठ मनाने की अपील की है.
(एजेंसी से इनपुट)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Faith Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.