Top Recommended Stories

Chaitra Navratri 1st Day Maa Shailputri Puja: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा, जानें पूजन विधि, देवी के मंत्र

पर्वतराज हिमालय के घर में ये पुत्री रूप में जन्मी थीं.

Updated: April 12, 2021 7:13 PM IST

By Arti Mishra

Chaitra Navratri 2021, Day 1, April 13: Goddess Shailputri Puja, Bhog, Mantra and Vidhi
mata shailputri

Chaitra Navratri 1st Day Shailputri Puja: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इन्हें नव दुर्गा में प्रथम दुर्गा माना गया है.

कौन हैं देवी शैलपुत्री
पर्वतराज हिमालय के घर में ये पुत्री रूप में जन्मी थीं. इसीलिए इन्हें शैलपुत्री कहा जाता है. मां के इस रूप में दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल पुष्प है.

You may like to read

मां के इस स्वरूप को सौभाग्य और शांति का प्रतीक माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि मां शैलपुत्री की विधि पूर्वक पूजा करने से मन कभी अशांत नहीं रहता और घर में सौभाग्य का आगमन होता है.

देवी शैलपुत्री पूजन विधि
मां को अक्षत, सिंदूर, धूप, गंध, पुष्प अर्पित करें. माता के मंत्रों का जप करें. घी से दीपक जलाएं. मां की आरती करें. शंखनाद करें. घंटी बजाएं. मां को प्रसाद अर्पित करें.

मां शैलपुत्री के मंत्र

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं शैलपुत्र्यै नम:

ह्रीं शिवायै नम:.

वन्दे वांच्छित लाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम्‌ .
वृषारूढ़ां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌ ॥

प्रथम दुर्गा त्वंहि भवसागर: तारणीम्.
धन ऐश्वर्य दायिनी शैलपुत्री प्रणमाभ्यम्॥

त्रिलोजननी त्वंहि परमानंद प्रदीयमान्.
सौभाग्यरोग्य दायनी शैलपुत्री प्रणमाभ्यहम्॥

चराचरेश्वरी त्वंहि महामोह: विनाशिन.
मुक्ति भुक्ति दायनीं शैलपुत्री प्रणमाम्यहम्॥

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Faith Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.