Chaitra Navratri 2020 6th day: चैत्र नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायिनी स्वरूप की पूजा, जानें मंत्र, पूजन व‍िध‍ि

Chaitra Navratri 2020 6th day: चैत्र नवरात्रि के 6वें दिन मां दुर्गा के छठे स्वरुप मां कात्यायिनी की पूजा की जाती है.

Published: March 30, 2020 12:06 AM IST

By Arti Mishra

katyayani

Chaitra Navratri 2020 6th day: चैत्र नवरात्रि के 6वें दिन मां दुर्गा के छठे स्वरुप मां कात्यायिनी की पूजा की जाती है. इन्हें गौरी, उमा, हेमावती और इस्वरी नाम से भी जाना जाता है.

मां कात्यायिनी का स्वरूप

सभी नौ देवियों में मां कात्यायिनी को सबसे फलदायिनी माना जाता है. इनकी पूजा से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है.

ऐसे करें पूजा

जब सूर्यास्त हो रहा हो, यानी प्रदोष काल के समय इनकी पूजा करनी चाहिए. पीले फूल और पीली मिठाई का भोग लगाएं. शहद अर्पित करें. इसके बाद मंत्र का जप करें.

मां कात्यायिनी का मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥

नवरात्रि में तन और मन से निर्मल रहें और विचारों में शुद्धता रखनी चाहिए. फलाहार करते हुए व्रत करना होता है.

क्‍या है चैत्र नवरात्र‍ि का महत्‍व

चैत्र नवरात्र‍ि में इस बार कई शुभ योग बन रहे हैं. 4 सर्वाथ सिद्धि योग, 5 रवि योग, एक द्व‍िपुष्‍कर योग और एक गुरु पुष्‍य योग बनेगा. पुराणों के अनुसार चैत्र नवरात्र‍ि के पहले द‍िन इसी द‍िन मां दुर्गा का जन्‍म हुआ था और उनके कहने पर ही ब्रह्मा जी ने सृष्‍ट‍ि का न‍िर्माण क‍िया था. 9 ग्रह, 27 नक्षत्रों और 12 राश‍ियों का उदय भी इसी द‍िन का माना जाता है. भगवान विष्णु का भगवान राम के रूप में अवतार भी चैत्र नवरात्र‍ि में ही हुआ था.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Faith Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.