Chaitra Navratri 2021: घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, इस चैत्र नवरात्रि के ये होंगे नियम

इस साल चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा देवी का आगमन घोड़े पर होगा.

Published: April 10, 2021 9:57 PM IST

By Arti Mishra

navratri 2021 puja vidhi timings shubh muhurat kalash sthapana samagri list mantra katha procedure

Chaitra Navratri 2021: मां दुर्गा (Maa Durga) के उपासकों को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का बेसब्री से इंतजार रहता है. ये पर्व इसलिए भी खास है क्योंकि पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की उपासना का उत्सव मनाया जाता है. इस साल शक्ति की उपासना का ये पर्व यानी चैत्र नवरात्रि मंगलवार, 13 अप्रैल (13 April 2021) से शुरू होने वाले हैं. 21 अप्रैल तक ये पर्व चलेगा. नवरात्रि के आरंभ के साथ ही हिन्दू नववर्ष (Hindu New Year) की शुरुआत भी होगी.

मां दुर्गा का आगमन
इस साल चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा देवी का आगमन घोड़े पर होगा. जबकि देवी का प्रस्थान कंधे पर होगा.

नवरात्रि के नियम 

नवरात्रि के कई नियम होते हैं. अगर आप मां दुर्गा की पूजा करते हैं तो ये आवश्यक है कि आप इन नियमों का अवश्य पालन करें.

सबसे पहले आवश्यक है कि प्रतिदिन मंदिर जाएं. अगर कोरोना के कारण मंदिर नहीं जा पा रहे हैं तो मां की घर में ही पूजा-अर्चना करें. मातारानी को जल अवश्य अर्पित करें. घर में नंगे पैर रहना चाहिए. साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. साफ कपड़े पहनें.

सात्विक रहें. घर में कलह-क्लेश नहीं होना चाहिए. मां को अपने हाथों से बना प्रसाद अर्पित करें. सुबह-शाम मां के नाम की ज्योत जलनी चाहिए. घी से जलाएं. गरीबों की यथाशक्ति मदद करें.

मांस-मदिरा का सेवन न करें. तामसिक भोजन से दूर रहें. इन दिनों में नाखून व बाल न काटें. किसी से अभद्र भाषा में बात न करें. मन में बुरे विचार न आने दें.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Faith Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.