
चाणक्य नीति: अगर आपको भी जीवन में हर पल मिलता है धोखा, तो जानें कौन से सबक आएंगे आपके काम
नीति शास्त्र में चाणक्य कहते हैं कि विश्वासघात से बचने के लिए हर व्यक्ति के अंदर कुछ गुणों का होना जरूरी है.

Chanakya Niti in Hindi: चाणक्य नीति महान कूटनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य ने लिखी है. ऐसे में आज हम आपको चाणक्य से जुड़ी एक खास बात बताएंगे जिसमें वो बताते हैं कि आखिर किस तरह से लोगों को परख सकते हैं. अक्सर हम लोगों को परखने में गलतियां कर बैठते हैं, बदले में हमें विश्वासघात झेलना पड़ता है और इससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चाणक्य नीति में बताया गया है कि किसी भी व्यक्ति से करीबी बढ़ाने से पहले उसकी कुछ चीजों को परख लेना चाहिए, वरना वह आपको धोखा देकर तगड़ा नुकसान पहुंचा सकता है. चाणक्य ने अपने नीति ग्रंथ में उन 5 चीजों का उल्लेख किया है, जिन पर ध्यान देकर मनुष्य बड़े से बड़े धोखे से बच सकता है. आइए जानते हैं उनके द्वारा बताए गए 5 खास बातों पर आइए करते हैं गौर.
Also Read:
1. दूसरों की गलतियों से सीखें
चाणक्य का कहना है कि मनुष्य को दूसरों की गलतियों से भी सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए. ऐसा इसलिए कि जब इंसान दूसरों की गलतियों से सीखता है तो खुद से गलती होने की संभावना कम हो जाती है.
2. कमजोरी
चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को अपनी कमजोरियों को सबसे सामने व्यक्त नहीं करना चाहिए. कोशिश ये होनी चाहिए कि आपकी कमजोरियां सामने वाले के सामने व्यक्त नहीं करना चाहिए. कोशिश ये होनी चाहिए कि आपकी कमजोरियां सामने वाले के सामने न उजागर हो, आपकी कमजोरी का पता लगते ही विरोधी इसका फायदा उठाते हैं और मौका पाकर आपको धोखा दे देते हैं.
3. व्यक्ति में टटोलें ये चीजें
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिस तरह सोने की परख उसे आग में तपाकर, घिसकर, काट कर और पीट कर की जाती है, वैसे ही व्यक्ति की कुछ चीजों को परखना जरूरी है. इसी से उसके अच्छे या बुरे होने की पहचान होती है.
4. सत्य
झूठ बोलने वाला व्यक्ति को एक समय के बाद निराशा ही हाथ लगती है. वहीं, सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति विकट परिस्थितियों में भी खुद को बचाने में कामयाब रहता है. चाणक्य के मुताबिक सत्य का साथ देने वाले व्यक्ति पर ईश्वर की कृपा होती है. अगर ऐसे व्यक्ति के साथ कोई धोखा कर भी दो वो जल्द ही उससे उबर जाता है.
5. लालच
चाणक्य कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति के करीब जाने से पहले यह देख लेना चाहिए कि वह किसी लालच से तो नहीं जुड़ा है. नीति शास्त्र के अनुसार, लालची व्यक्ति ज्यादा समय तक साथ नहीं देते हैं. ऐसे में लालची लोगों से हमेशा सावधान और बचकर रहना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें