Char Dham Yatra 2023: केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे

चार धाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे.

Updated: January 28, 2023 9:56 AM IST

By Kajal Kumari

char dham yatra 2023
char dham yatra 2023

Char Dham Yatra 2023: श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे. पूर्व में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल निर्धारित थी.

Also Read:

केदारनाथ धाम और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही गुरुवार को बसंत पंचमी के अवसर पर उत्तराखंड के नरेंद्र नगर में हुई बैठक में पंचांग गणना के बाद विधि-विधान के साथ बद्रीनाथ के कपाट खुलने की भी तिथि तय की गई है.

विधि-विधान से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के ठीक 15 दिन पहले गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तारीख 12 अप्रैल 2023 तय की गई है.

जोशीमठ को लेकर लोगों के मन में था संशय, सीएम ने कही ये बात

जोशीमठ संकट और वहां के घरों में आई दरारों को लेकर लोगों के मन में संशय बना हुआ है. जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को एक बयान देकर इस संशय को खत्म कर दिया है. सीएम धामी ने कहा है कि चार धाम यात्रा की तैयारियां पूरी जोर-शोर से चल रही हैं. सीएम ने कहा है कि रास्तों की मरम्मत के साथ ही अन्य सुविधाएं भी सुधारी जाएंगी.

बता दें कि साल 2022 में चारधाम यात्रा को लेकर नया रिकॉर्ड बना था. कोरोना महामारी की वजह से दो साल बाद पिछले साल चार धाम की यात्रा के दौरान करीब 211 करोड़ का कारोबार हुआ था और पहली बार चार धाम की यात्रा में करीब 46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2023 9:54 AM IST

Updated Date: January 28, 2023 9:56 AM IST