Top Recommended Stories

Eid mubarak 2018 : आज दिखेगा ईद मुबारक का चांद, कल होगी ईद

चांद की तस्दीक पर निर्भर करती है ईद की तारीख. आज है 29वां रोजा.

Published: June 14, 2018 10:43 AM IST

By Vandanaa Bharti | Edited by Vandanaa Bharti

Eid mubarak 2018 : आज दिखेगा ईद मुबारक का चांद, कल होगी ईद
प्रतीकात्मक चित्र

रमजार का महीना अब खत्म होने वाला है. अगर आज गुरुवार की रात चांद दिख जाता है तो 15 जून यानी कि कल ईद मनाई जाएगी. ईद से पहले बाजार पूरी तरह सच चुके हैं. आज लोग अपने 29वें रोजे के साथ चांद का इंतजार कर रहे हैं. अगर आज चांद का दीदार हो जाता है तो कल शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे ईद मुबारक की नमाज मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की इमारत में अदा की जाएगी.

Also Read:

बता दें कि साल 2018 में रमजान का पहला रोजा 17 मई से शुरू हुआ था, जो कि 15 या 16 जून 2018 तक रखा जाएगा. चांद की तस्दीक पर ईद की तारीख निर्भर करती है. ईद के मौके पर औरतों के नमाज के लिए अलग से व्यवस्था होगी.

Ramadan 2018: रमजान में भूलकर भी ना करें ये 5 काम, जानें

रमजान के महीने में मुस्लिम समाज के लोग 29 से 30 दिनों तक रोजा रखते हैं. सुबह सूर्य उगने से पहले सहरी खाते हैं और सूर्य ढलने के बाद इफ्तार खाते हैं. इस बीच वह ना तो कुछ खा सकते हैं और ना ही कुछ पी सकते हैं. दिन का पहला आहार लेने के बाद सुबह-सुबह नमाज पढ़ी जाती है.

आम दिनों में अल्लाह की इबादत से दूर रहने वाला शख्स भी रमजान में इबादतगुजार बन जाता है. इस महीने मेंं अबादतगुजार को सब्र, मानवता और खुशियों का सही अर्थ पता चलता है. रोजा का मतलब बंदिश (मनाही), सिर्फ खाने पीने की बंदिश नहीं है बल्कि हर उस बुराई से दूर रहने की बंदिश है जो इस्लाम में मना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: June 14, 2018 10:43 AM IST