Top Recommended Stories

नजर उतारने का तरीका : खुद की नजर उतरानी हो या व्यापार की, ये 5 उपाय बुरी नजर को भगाएंगे दूर

बुरी नजर को उतारने के लिए अभी भी घरेलू उपायों का इस्तेमाल किया जाता है. जिस इंसान को बुरी नजर लग जाती है तो उसकी सेहत पर गलत प्रभाव पड़ता है और वो अपने आसपास नकारात्मक ऊर्जा महसूस करता है.

Updated: June 24, 2022 10:12 AM IST

By Garima Garg

नजर उतारने का तरीका : खुद की नजर उतरानी हो या व्यापार की, ये 5 उपाय बुरी नजर को भगाएंगे दूर

जब किसी व्यक्ति को नजर लगती है तो न केवल उसकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है बल्कि उसे अपने आसपास का माहौल भी नकारात्मक नजर आता है. केवल व्यक्ति को ही नहीं बल्कि मकान, वाहन, दुकान, व्यवसाय, व्यापार आदि को भी बुरी नजर लग सकती है, जिसके कारण धन की कमी होने लगती है और काम बिगड़ना शुरू हो जाते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बात को सच नहीं मानते हैं. ऐसे में ये लेख उन लोगों के लिए जो इस बुरी नजर के कथन को सही मानते हैं. उन लोगों को पता होना चाहिए कि नजर उतारने के तरीके क्या हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे की नजर उतारने का सही तरीका क्या है. पढ़ते हैं आगे…

Also Read:

कैसे उतारें बुरी नजर

  1. व्यापार की नजर उतारने के लिए आप व्यवसाय स्थल के चारों कोनों में लोहे की कील ठोंक दें. ऐसा करने से जल्दी नजर उतरती है.
  2. शुक्रवार के दिन अशोक के पत्ते का घर के मुख्य द्वार पर बंधन वार बनाकर टांगें. ऐसा करने से घर की नजर उतरती है.
  3. शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल लें और उसे सरसों के तेल में डुबोएं. अब शनिदेव रके मंत्रों का जाप करें. जब पूजा हो जाए तो घोड़े की नाल को मुख्य द्वार पर डाल दें. ऐसा करने पर घर पर लगी बुरी नजर उतरेगी और भविष्य में कोई बुरी नजर नहीं लगेगी.
  4. यदि आपके बच्चे को नजर लगी है तो दो रूई की खड़ी बाती बनाएं और उन्हें सरसों के तेल में भिगो दें. अब बाती को तीन बार बच्चे के ऊपर से उतार दें.
  5. दूसरा तरीका ये है कि आप थोड़ा सा सेंधा नमक, दो लाल मिर्च और सरसों के दानों को अपने बच्चे के ऊपर से घुमा दें. ऐसा करने से भी बच्चे की नजर उतरती है.

नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.

नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: June 24, 2022 10:07 AM IST

Updated Date: June 24, 2022 10:12 AM IST