Top Recommended Stories

आकाश में 1075 साल बाद दिखेगा दुर्लभ नजारा, एक लाइन में होंगे चार ग्रह | भारतीय भी देख सकेंगे

इस सप्ताह परेड में शनि, मंगल, शुक्र और बृहस्पति एक कतार में रहेंगे. इससे पहले ये दुर्लभ संयोग 947 AD में हुआ था. यह संयोजन सूर्योदय से एक घंटे पहले पूर्वी आकाश में दिखाई देगा.

Published: April 27, 2022 11:04 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

planets

अब से कुछ समय बाद ब्रह्मांड में एक दुर्लभ संयोग होने जा रहा है. दरअसल इस सप्ताह मंगल, शनि, शुक्र और बृङस्पति एक लाइन में होंगे और ये नजारा खुली आंखों से भी देखा जा सकता है. खास बात है ये नजारा करीब 1,075 साल बाद देखने को मिलेगा. इससे पहले ब्रह्मांड का ये दुर्लभ संयोग साल 947 AD में देखा गया था.

Also Read:

नंगी आंखों से देखा जा सकेगा दुर्लभ नजारा

बीते मंगलवार को पठानी सामंत तारामंडल ग्रह परेड के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर एस पटनायक ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह परेड में शनि, मंगल, शुक्र और बृहस्पति एक कतार में रहेंगे. इससे पहले ये दुर्लभ संयोग 947 AD में हुआ था. इसे नंगी आंखों से भी देखा जा सकता है. यह संयोजन सूर्योदय से एक घंटे पहले पूर्वी आकाश में दिखाई देगा.

भारतीय भी बन सकेंगे इस दुर्लभ संयोग के गवाह

बताया गया कि उत्तरी गोलार्ध यानी इक्वेटर लाइन से ऊपर के देश ये नजारा देश सकेंगे. कहा जा रहा है कि भारत में ये भी आसानी से देखा जा सकता है. मगर उस समय आसमान में प्रदूषण रहा तो इसमें थोड़ी मुश्किल हो सकती है. अगर आप भी इस दुर्लभ नजारे के गवाह बनना चाहते हैं कि सूर्योदय से पहले पूर्व दिशा में आसमान की तरफ देखना होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें