
Vinayak Chaturthi 2023 Date: सावन का पहला विनायक चतुर्थी व्रत कब है? नोट करें डेट और जानें शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी इस साल 31 अगस्त को मनाई जा रही है. भगवान गणेश को समर्पित यह दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है. ऐसे में गणेश जी के भक्त इस दिन को और खास बनाने के लिए उनकी पूरे सच्चे मन से पूजा अर्चना करते हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए भोग आदि लगाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी पर 3 राशियों की किस्मत खुलने वाली है. गणेश भगवान इन 3 राशियों पर मेहरबान होने वाले हैं. ऐसे में इनके बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि गणेश चतुर्थी पर कौन सी 3 राशियां की किस्मत खुलने वाली है. पढ़ते हैं आगे…
Vinayak Chaturthi 2023 Date: सावन का पहला विनायक चतुर्थी व्रत कब है? नोट करें डेट और जानें शुभ मुहूर्त
Vinayak Chaturthi 2023: अगर आज के दिन कर लिए ये उपाय तो बिगड़े काम भी बना देंगे गणेश जी
Vinayak Chaturthi 2023: विनायक चतुर्थी व्रत आज, इस शुभ मुहूर्त में करेंगे पूजा तो घर में आएंगी खुशिया, जानें पूजन विधि
वृश्चिक राशि वालों के लिए भगवान गणेश ना केवल नई जॉब के ऑफर्स का दरवाजा खोलेंगे बल्कि लोगों का इस दौरान प्रमोशन भी हो सकता है. वृश्चिक राशि वाले जातकों को व्यापार में भी तरक्की मिल सकती है. इसके अलावा व्यवसायिक तौर पर नए संबंध भी बन सकते हैं.
जिन लोगों की राशि तुला है उन्हें बता दें कि गणेश चतुर्थी पर उनकी किस्मत बदल सकती है. उन्हें व्यापार और करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है. इससे अलग व्यापार में इनकम के स्रोत भी बन सकते हैं जो लोग फिल्म संगीत या मीडिया से जुड़े हैं उन्हें बता दें कि ये समय उनके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. उनका काम आसानी से बन सकता है और किसी भी काम में रुकावट नहीं आएगी.
भगवान गणेश कर्क राशि वाले जातकों के अच्छे दिन शुरू करने वाले हैं. उनके ना केवल कई रास्ते खुलेंगे धन कमाने के लिए बल्कि व्यापार में अचानक से धन लाभ भी हो सकता है. कारोबार में वे कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं. इससे अलग यदि वे मार्केटिंग, वकील या शिक्षक फील्ड से जुड़े हैं तो ऐसे में उनके लिए यह शानदार समय है. वे भगवान शिव को दूर्वा चढ़ाएं. ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती हैं.
नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Faith Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates