गरुड़ पुराण: इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान तो घर में होगा लक्ष्मी का आगमन, हमेशा बनी रहती है सुख-समृद्धि

गरुड़ पुराण में हमारे जीवन को लेकर कई सारी बातें बताई गई है जिनके बारे में व्यक्ति को जरूर जानना चाहिए, ताकि आप हमेशा सफलता पाएं.

Published: June 30, 2022 10:29 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

गरुड़ पुराण: इन 5 बातों का रखेंगे ध्यान तो घर में होगा लक्ष्मी का आगमन, हमेशा बनी रहती है सुख-समृद्धि

हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण का बहुत महत्व है, इसका पाठ आमतौर पर किसी की मृत्यु के बाद करने की परंपरा है. इसमें भगवान विष्णु की भक्ति की महिमा, मृत्यु और उसके बाद अगले जन्म की बात कही गई है, 18 पुराणों में से इसे एक माना जाता है. इसमें विष्णु भक्ति का विस्तार से वर्णन किया गया है. गरुड़ पुराण में हमारे जीवन से लेकर कई महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला गया है, जिनके बारे में व्यक्ति को जानना जरूरी है. गरुड़ पुराण में ऐसे 5 चीजों के बारे में बताया गया है, जिनका पालन करने से व्यक्ति का जीवन खुशहाल रहेगा और जीवन में कभी भी दुख नहीं आएगा. आइए डालते हैं इन 5 बातों पर एक नजर.

Also Read:

1. भगवान को भोग लगाना

कहते हैं कि जिस घर में भोजन को बिना चखे भोग लगाया जाता है उस घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती. इसलिए इस बात का ध्यान हमेशा रखें कि किचन में कभी भी जूठा खाना न रखें. इससे अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी.

2. ग्रंथ पाठ

गरुड़ पुराण के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को धार्मिक ग्रंथों में छिपे हुए ज्ञान को समझना चाहिए और दूसरों को भी समझाना चाहिए. आपको धर्म-कर्म का ज्ञान होना भी जरूरी है. इसलिए समय रहते ग्रंथों का पाठ अवश्य करें.

3. अन्न दान

हिंदू धर्म में दान का बहुत अधिक महत्व है। कहा जाता है कि भूखों को भोजन कराने से आपको पुण्य की प्राप्ति होती है, इसलिए अपने सामर्थ्य के अनुसार दान जरूर करें। इससे आपकी पीढ़ी के अलावा सात पीढ़ियों का कल्याण होगा.

4. कुलदेवता की पूजा

आज भी कई लोग हैं जिन्हें अपने कुलदेवता के बारे में नहीं पता होगा। कुल देवता का अर्थ है कुल के देवता. मान्यता के अनुसार हर कुल के एक आराध्य देवी-देवता होते हैं, जिनकी आराधना विशेष तिथियों में की जाती हैं. गरुड़ पुराण के अनुसार कुल देवता के प्रसन्न होने से आपकी सात पीढ़ियां खुशहाल रह सकती हैं, इसलिए इनकी पूजा जरूर करें.


5. चिंतन

गरुड़ पुराण के मुताबिक चिंतन करने से त्रुटियों का परिहार होता है. तप, ध्यान, चिंतन आदि करने से आपका मन शांत रहेगा, क्रोध दूर रहेगा। जिससे घर पर सुख-शांति रहेगी और आप अपनी मेहनत से पुरुषार्थ करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: June 30, 2022 10:29 AM IST