Top Recommended Stories

गरुड़ पुराण : गरुड़ पुराण के अनुसार इन 7 चीजों को देखने से मिल जाता है पुण्य, घर पर रहेगा मां लक्ष्मी का वास

गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे तरीके और कामों के बारे में जानकारी दी गई है जिनको यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में उतार लेता है तो उसका पूरा जीवन सुखमय व्यतीत होता है.

Published: April 30, 2022 10:09 AM IST

By Shilpi Singh | Edited by Shilpi Singh

Garuda Purana
Garuda Purana

गरुण पुराण 18 पुराणों में से एक माना जाता है, इस पुराण में जन्म से लेकर मृत्यु के बाद तक की सभी नीतियों के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है. गरुड़ पुराण में मनुष्य के हर कर्म का लेखा-जोखा दिया गया है, जो न केवल उसके पाप-पुण्य का निर्धारण करते हैं, बल्कि मरने के बाद मिलने वाली सजा और अगले जन्म की योनि तक के बारे में बताते हैं. गरुड़ पुराण में बताई गई बातों से इंसान के जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है. गरुड़ पुराण में कुछ ऐसे तरीके और कामों के बारे में जानकारी दी गई है जिनको यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में उतार लेता है तो उसका पूरा जीवन सुखमय व्यतीत होता है और साथ ही उस व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति भी होती है. गरुड़ पुराण में ऐसी चीजों के बारे में भी बताया गया है जिन्हें देखने मात्र से ही पुण्य की प्राप्ति हो जाती हैं.

Also Read:

1.गाय
गाय को हिंदू धर्म में मां के समान दर्जा प्राप्त है. ऐसा माना जाता है कि गाय का दूध मनुष्य के लिए अमृत के जैसा होता है. गरुड़ पुराण के मुताबिक गाय के दूध को देख लेने मात्र से ही व्यक्ति को अनेकों पूजा पाठ के सामान पुण्य प्राप्त होता है.

2. गोमुत्र
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि गोमुत्र में मां गंगा का वास होता है. इसका इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. रोजामा गोमूत्र का सेवन करने से हर एक बीमारी कोसों दूर रहती हैं, लेकिव नहीं गरुड़ पुराण में कहा गया है कि इसे देख लेने मात्र से ही पुण्य की प्राप्ति होती है.

3. गोबर
गाय के गोबर को काफी शुभ माना जाता है, किसी पूजा-अर्चना या मांगलिक कार्य करने से पहले गाय के गोबर का प्रयोग करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. वहीं गरुड़ पुराण के अनुसार गाय का गोबर देख लेने में मात्र से पुण्य की प्राप्ति होती है.

4. गाय का दूध
गाय का दूध भी आपको कई रोगों से छुटकारा दिला सकता है, गाय के दूध को अमृत के समान माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति गाय के दूध को देख लेता हैं तो उसे जरूर शुभ फल की प्राप्ति होगी.

5. गौशाला
हिंदू धर्म में गौशाला बनवाना और गायों की सेवा करना बेहद शुभ माना गया है. वहीं गरुड़ पुराण में बताया गया है कि गौशाला बनवा कर गाय की सेवा करना तो पुण्य का काम है ही, लेकिन यदि कोई व्यक्ति यदि गौशाला को देख ही लेता है तो वह भी उसके लिए बहुत शुभ होता है.

6. पकी हुई फसल
प्राचीन काल से ही पूरी मानव जाति किसानों के द्वारा उगाए गए अन्न पर ही निर्भर है. गरुड़ पुराण में वर्णन मिलता है कि यदि कोई व्यक्ति खेतों में लहलहाती हुई पकी फसल को देखता है तो ऐसे व्यक्ति को पुण्य प्राप्त होता है और साथ ही दिमाग स्थिर और मन सुकून से भर जाता है.

7. गोखुर
गाय के पैरों को तीर्थ के समान माना जाका है, अगर किसी काम के लिए जाते समय गाय के पैरों को छुए और दर्शन करे तो आपको हर काम में सफलता जरूर मिलेगी. माना जाता है कि गाय के पैरों के दर्शन करना तीर्थ करने के समान होता है

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 10:09 AM IST