
Gudi Padwa 2022: इस दिन है गुड़ी पड़वा पर्व, जानें महत्व, तिथि और शुभ मुहूर्त
Gudi Padwa 2022: गुड़ी पड़वा का पर्व इस साल 2 अप्रैल के दिन मनाया जाएगा. वहीं इस साल चैत्र नवरात्रि भी 2 अप्रैल से ही शुरू हैं. ऐसे में लोगों को गुड़ी पड़वा पर्व का महत्व, तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में जानना जरूरी है...

Gudi Padwa 2022: हिंदू नववर्ष का प्रारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होता है. चैत्र नवरात्रि के साथ-साथ गुड़ी पड़वा का त्योहार भी बेहद ही धूम-धाम से मनाया जाता है. बता दें कि कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसी जगहों पर ये त्योहार मुख्य त्योहारों में से एक माना जाता है. वहीं गुड़ी पड़वा पच्चड़ी, उगादी और संवत्सर पड़वों जैसे नामों से प्रचलित है. ऐसे में इस त्योहार की तिथि के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इस साल गुड़ी पड़वा किस तिथि को है और शुभ मुहूर्त (Gudi Padwa shubh muhurat)के बारे में बताएंगे. पढ़ते हैं आगे…
Also Read:
गुड़ी पड़वा का शुभ मुहूर्त 2022 (Gudi Padwa 2022 Shubh Muhurat)
गुड़ी पड़वा की तिथि – 2 अप्रैल 2022, दिन शनिवार
गुड़ी पड़वा प्रतिपदा तिथि प्रारंभ – 1 अप्रैल 2022, दिन शुक्रवार सुबह 11:53 मिनट से शुरू
गुड़ी पड़वा प्रतिपदा तिथि समाप्त – 2 अप्रैल 2022, दिन शनिवार रात 11:58 मिनट तक
गुड़ी पड़वा का महत्व
मान्यता है कि गुड़ी पड़वा से ही ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना हुई थी. वहीं इसी दिन से सतयुग की शुरुआत भी हुई थी. यदि कोी व्यक्ति गुड़ी पड़वा के दिन अपने घर के बाहर आम के पत्तों की तोरण लगाए तो बेहद ही शुभ मानते हैं. वहीं इस दिन मां दुर्गा और श्री राम भगवान की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इससे अलग कहा जाता है कि गुड़ी पड़वा के दिन खाली पेट पूरन पोली का सेवन करना चाहिए ऐसा करने से चर्म रोग की समस्या दूर हो सकती है.
नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें