Hanuman Ji Ki Puja Vidhi: हनुमान जी के ऐसे चित्र या मूर्ति के पूजन से पूरी होती है हर मनोकामना, बन जाते हैं रुके हुए काम...

अगर आप भी महावीर के भक्त हैं, तो जानें किस तरह के चित्र या मूर्ति का पूजन विशेष फलदायी माना गया है.

Published: June 14, 2021 6:17 PM IST

By Arti Mishra

Hanuman Ji Ki Puja Vidhi: हनुमान जी के ऐसे चित्र या मूर्ति के पूजन से पूरी होती है हर मनोकामना, बन जाते हैं रुके हुए काम...
हनुमान जी

Hanuman Ji Ki Puja Vidhi: हनुमान जी की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. उनके भक्त उन्हें प्रसन्न करने की हर संभव कोशिश करते हैं. पर बजरंगबली तो भोले देव हैं. जिस तरह वे राम भक्ति से प्रसन्न हो जाते हैं, उसी तरह उनकी खास तरह की छवि पूजने से हर मनोकामना पूर्ण होती है.

हनुमान जी की विशेष कृपा पाने के लिए भक्त मंगलवार और शनिवार के दिन उनका पूजन करते हैं. अगर आप भी महावीर के भक्त हैं, तो जानें किस तरह के चित्र या मूर्ति का पूजन विशेष फलदायी माना गया है.

– अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं तो ऐसी तस्वीर की पूजन करें जिसमें हनुमान जी का स्वरूप सफेद हो.

– मन में बुरे विचार आ रहे हों, मन अशांत हो तो ऐसे चित्र या मूर्ति का पूजन करें जिसमें वे भगवान राम की भक्ति में लीन हों.

– साहस या पराक्रम पाने की इच्छा है तो हनुमान जी की गदा लिए तस्वीर या मूर्ति का पूजन करें.

– कोई खास मनोकामना है तो प्रत्येक मंगलवार तिल के तेल में मिला सिंदूर हनुमान जी को अर्पित करें.

– मंगलवार को सिंदूर अर्पित करने से ग्रह दोष दूर होते हैं. दुर्घटनाओं से रक्षा होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है. सिंदूर को पीपल या पान के पत्ते पर रखकर चढ़ाएं.

– हनुमान जी के मंदिर में लाल ध्वज चढ़ाना लाभकारी होता है. ध्वज तिकोना होना चाहिए. इस पर राम लिखा होना चाहिए.

– जीवन में उन्नति चाहते हैं तो भगवान हनुमान के ऐसे चित्र का पूजन करें जिसमें वे राम, सीता जी के चरणों में बैठे हों.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Faith Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.