
Happy Durga Ashtami 2020 Wishes: दुर्गा अष्टमी पर भेजें ये SMS, WhatsApp Messages, Images, Quotes
शारदीय नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के 8वें रूप यानी मां महागौरी का पूजन करने का विधान है.

Happy Durga Ashtami 2020 Wishes: शारदीय नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के 8वें रूप यानी मां महागौरी का पूजन करने का विधान है. ये रूप मां का सबसे कल्याणकारी रूप माना गया है. इस रूप का विधि-विधान से पूजन करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
Also Read:
हर वर्ष मां के भक्त इस दिन मां गौरी का पूजन करते हैं, उसके बाद कन्या पूजन किया जाता है. कन्याओं को हलवा, काले चने, पूड़ी आदि का प्रसाद दिया जाता है. भेंट देने की पंरपरा है. माना गया है कि इस दिन मां दुर्गा स्वयं कन्या रूप में लोगों के घर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करती हैं.
दुर्गा पूजा में भी महाअष्टमी का विशेष स्थान है. इस दिन मां दुर्गा का महिषासुर मर्दनी के रूप में पूजन किया जाता है.
महाअष्टमी के इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को मैसेज भेजकर विश करते हैं. ऐसे ही खास मैसेज हम आपके लिए लाए हैं.
Happy Durga Ashtami Wishes
मां के कल्याणकारी नाम
ॐ दुर्गा, दुर्गतिशमनी, दुर्गाद्विनिवारिणी, दुर्गमच्छेदनी, दुर्गसाधिनी, दुर्गनाशिनी, दुर्गतोद्धारिणी, दुर्गनिहन्त्री, दुर्गमापहा, दुर्गमज्ञानदा, दुर्गदैत्यलोकदवानला, दुर्गमा, दुर्गमालोका, दुर्गमात्मस्वरुपिणी, दुर्गमार्गप्रदा, दुर्गम विद्या, दुर्गमाश्रिता, दुर्गमज्ञान संस्थाना, दुर्गमध्यान भासिनी, दुर्गमोहा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें