हरिद्वार कुंभ 2021: जानें कब शुरू होगा हरिद्वार कुंभ, ये हैं शाही स्नान की तिथियां...

सभी 13 अखाड़े पूरी भव्यता के साथ हरिद्वार कुंभ 2021 में भाग लेंगे.

Published: November 24, 2020 5:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Arti Mishra

Kumbh Mela 2021
Kumbh Mela 2021

हरिद्वार कुंभ 2021: कोरोना के कारण इस साल कई महत्वपूर्ण उत्सव व आयोजन नहीं हो सके, पर अगले साल बड़े धार्मिक उत्सवों में से एक हरिद्वार कुंभ के बारे में अहम सूचनाएं आई हैं.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने घोषणा की है कि अगले साल आयोजित होने वाले हरिद्वार कुंभ का पहला ‘शाही स्नान’ ‘महा शिवरात्रि’ के अवसर पर 11 मार्च को होगा.

शाही स्नान के अलावा, मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (11 फरवरी), बसंत पंचमी (16 फरवरी), माघ पूर्णिमा (27 फरवरी) और चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (13 अप्रैल) और रामनवमी (21 अप्रैल) साल के इन छह दिवसों पर भी स्नान करने के अनुष्ठान को निभाने की परंपरा है.

हाल ही में हरिद्वार में परिषद की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आए गिरि ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की और कुंभ मेले के लिए व्यवस्थाओं पर चर्चा की.

महंत ने कहा, “दूसरे, तीसरे और चौथे शाही स्नान का आयोजन क्रमश: 12 अप्रैल (सोमवती अमावस्या), 14 अप्रैल (वैशाखी और मेष संक्रांति) और 27 अप्रैल (चैत्र पूर्णिमा) किया जाएगा.”

परिषद के प्रमुख ने कहा, “सभी 13 अखाड़े पूरी भव्यता के साथ हरिद्वार कुंभ, 2021 में भाग लेंगे. शाही स्नान के दिनों में एक पेशवाई (जुलूस) भी निकाली जाएगी.”

उन्होंने आगे कहा, “इस साल शाही स्नान में कुछ ही साधु-संत शामिल होंगे. मेला स्थल पर आवंटित की जाने वाली जमीन पर सभी अखाड़े अपना शिविर-छावनी व पंडाल लगाएंगे. संत भी कोविड-19 के मानकों का पालन करेंगे.”
(एजेंसी से इनपुट)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Faith Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.