Rashifal Today 4 Feb: कैसा रहेगा आज आपका दिन! क्या कहते हैं आपके सितारे? जानें अपनी राशि का हाल
Rashifal Today 4 February: आज 4 फरवरी 2023, दिन शनिवार है. कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या है आपके सितारों की चाल और इसका आप पर क्या होगा असर, जानें एस्ट्रो गुरु पंडित शिरोमणि सचिन से...
Updated Date:February 4, 2023 7:44 AM IST
By Shiromani Sachin Edited By Parinay Kumar
Rashifal Today 4 February: आज 4 फरवरी 2023, दिन शनिवार है. कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या है आपके सितारों की चाल और इसका आप पर क्या होगा असर, जानें एस्ट्रो गुरु पंडित शिरोमणि सचिन से...
जानें अपनी राशि का हाल
मेष (Today Aries Horoscope)
धन किसी को उधार न दें. व्यापार में सफलता मिलेगी. मन में चंचलता ना बढ़ने दें. नारियल का दान करें.
Also Read
- Aaj Ka Rashifal, 2 April: इस राशि वालों के रुके काम होंगे पूरे, कैसा रहेगा आज आपका दिन, जानें
- Rashifal Today 01 April: तुला राशि वालों का समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान, पंडित जी से जानें क्या कहते हैं आपके सितारे?
- Rashifal Today 31 March: वृश्चिक वालों को व्यापार में सफलता का योग, धनु राशि वाले छात्रों के लिए शुभ दिन; जानें क्या कहते हैं आपके सितारे
शुभ रंग: सुनहरी
वृष (Today Taurus Horoscope)
व्यापार में नुकसान की संभावना है. पुराने मित्र से मुलाकात होगी. किसी से विवाद न करें. दही चावल दान करें.
शुभ रंग: नीला
मिथुन (Gemini Horoscope Today)
माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा. परिवार में खुशहाली आएगी. मित्र के साथ घूमने जाएंगे. सरकारी काम में सफल होंगे.
शुभ रंग: हरा
कर्क (Cancer Horoscope Today)
व्यापार में दोपहर के बाद फायदा होगा. नया वाहन खरीदने का योग टलेगा. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. बीमारी में आराम मिलेगा.
शुभ रंग: मरून
सिंह (Leo Rashifal Today)
दोपहर तक शुभ सूचना मिलेगी. धन उधार वापिस मिलेगा. नौकरी में सफलता प्राप्ति होगी. नेत्रहीन लोगों की मदद करें.
शुभ रंग: हरा
कन्या (Horoscope Virgo Today)
अपना काम मन से करें. लापरवाही से चोट लग सकती है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. बच्चों की संगति पर ध्यान दें.
शुभ रंग: हरा
तुला (Libra Horoscope Today)
नया घर में निवेश कर सकते हैं. संतान पक्ष की चिंता खत्म होगी. परिवार में कलह क्लेश न होने दें. पिता की सलाह से कार्य करें.
शुभ रंग: गुलाबी
वृश्चिक (Scorpio Horoscope Today)
विदेश यात्रा सफल रहेगी. पेट की समस्या बढ़ सकती है. अपने गुस्से पर काबू रखें. घर के रख रखाव पर खर्च होगा.
शुभ रंग: सुनहरी
धनु (Sagittarius Horoscope Today)
दिन की दौड़भाग खत्म होगी. संतान प्राप्ति में बाधा का योग. धन खर्च पहले से बढ़ेगा. रिश्तों में मधुरता बनाए रखें.
शुभ रंग: मरून
मकर (Today Capricorn Rashifal)
घर मे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. अपने मित्रों की सलाह जरूर लें. रिश्तों में मधुरता आएगी. धन खर्च पहले से कम होगा.
शुभ रंग: गाजरी
कुंभ (Today Aquarius Horoscope)
आज किसी को धन उधार न दें. व्यापार की समस्या पहले से कम होगी. मित्रों का साथ मिलेगा. अपने प्रयास जारी रखें.
शुभ रंग: गुलाबी
मीन (Pisces Rashifal Today)
घर के बड़े बुजुर्गों के साथ समय बितायें. अपना वाहन ध्यान से चलायें. संबंधों में मधुरता आएगी. अचानक कोई परेशानी आ सकती है.
शुभ रंग: ग्रे
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Published Date:February 4, 2023 4:00 AM IST
Updated Date:February 4, 2023 7:44 AM IST