Top Recommended Stories

Paush Purnima 2022: पौष पूर्णिमा के दिन इन उपाय से होगा लक्ष्मी जी का वास, जानें क्या करें दान

पौष पूर्णिमा के दिन व्रत, पूजा और दान करने का खास महत्व है. अगर आप चाहते हैं कि लक्ष्मी जी घर में वास करें, तो इन उपायों को जरूर अपनाएं.

Published: January 16, 2022 12:05 PM IST

By India.com Lifestyle Staff | Edited by stuti goswami

Paush Purnima 2022: पौष पूर्णिमा के दिन इन उपाय से घर होगा लक्ष्मी जी का वास, करें ये दान

Paush Purnima 2022: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, हर माह के आखिरी तिथि पूर्णिमा होती है और फिर नया माह शुरू होता है. यह पौष माह चल रहा है और 17 जनवरी को पौष पूर्णिमा है, जिसमें लोग व्रत, स्‍नान-दान और पूजा करते हैं. इस दिन सूर्य देव, भगवान विष्णु, लक्ष्मी और मां दुर्गा की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व है और इस दिन की गई पूजा का फल जल्दी मिलता है. कई लोग इस दिन जरूरतमंदों को दान देते हैं और इससे घर में लक्ष्मी जी का वास होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पौष पूर्णिमा को क्या दान और उपाय करना चाहिए? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं.

घर के मुख्य द्वार पर लगाएं तोरण

किसी भी शुभ दिन या त्योहार पर घर के मुख्य द्वार पर तोरण लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. पौष पूर्णिमा के दिन आपको दरवाजों पर आम और अशोक के पत्तों का तोरण लगाना चाहिए. घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाने से लक्ष्मी जी का आगमन होता है.

धन आगमन के लिए करें दान

अगर आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, तो पौष पूर्णिमा के दिन आपको जरूरतमंदों को कंबल, भोजन और गुड़ दान करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इस दिन चावल, घी, खिचड़ी और तिल के दान से आपकी लंबे समय से चली आ रही समस्याएं खत्म होती हैं और करियर में सफलता मिलती है.

चंद्रमा को दूध और चावल अर्पित करें

इस दिन संतान प्राप्ति और कर्ज मुक्ति के लिए आपको चंद्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर अर्पित करने चाहिए. पौष माह की पूर्णिमा को घर में खीर जरूर बनानी चाहिए और विष्णु भगवान का भोग लगाना चाहिए. पौष पूर्णिमा के दिन खीर बांटने से आपको कर्ज मुक्ति मिलती है. अगर संभव हो, तो इस दिन पवित्र नदी में दीप दान करने चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 16, 2022 12:05 PM IST