
Jaya Ekadashi 2023: कल रखा जाएगा जया एकादशी का व्रत, इस विधि से करेंगे पूजा तो पूरी होगी हर मनोकामना
Jaya Ekadashi 2023: जया एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है और इस जन्म में किए गए पापों से भी मुक्ति मिलती है.

Jaya Ekadashi 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि बेहद ही महत्वपूर्ण मानी गई है. इसे जया एकादशी या भीष्म एकादशी के नाम से जाना जाता है. अन्य एकादशियों की तरह ही जया एकादशी के दिन भी भक्तजन व्रत करते हैं और भगवान विष्णु की अराधना करते हैं. मान्यता है कि जया एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को मृत्यु के बाद भूत-प्रेत बनकर भटकना नहीं पड़ता और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस साल जया एकादशी का व्रत कल यानि 1 फरवरी को रखा जाएगा. अगर आप भी इस व्रत को रख रहे हैं तो आइए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने की पूजन विधि.
Also Read:
जया एकादशी व्रत 2023 शुभ मुहूर्त
जया एकादशी का व्रत 1 फरवरी 2023 को रखा जाएगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगी और पूरे दिन रहेगा. इस व्रत का पारण 2 फरवरी 2023 को किया जाएगा. पारण का शुभ समय सुबह 7 बजकर 9 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.
जया एकादशी पूजन विधि
जया एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि स्वच्छ वस्त्र पहनें और हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प करें. इसके बाद मंदिर में गंगाजल छिड़कर शुद्ध करें और भगवान विष्णु का पूजर करें. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय उन्हें पीले रंग के फूल अर्पित करने चाहिए. देसी घी में मिलाकर हल्दी का तिलक लगाना चाहिए. इसके बाद घी का दीपक जलाएं और मिठाई अर्पित करें. एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के समक्ष भी घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए. इस दिन अन्न ग्रहण नहीं किया जाता और दिनभर केवल फलाहार ही लिया जाता है. जया एकादशी के दिन दान करने से व्यक्ति को पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें