Lord Buddha Statue: यहां बन रही भगवान बुद्ध की 100 फुट ऊंची प्रतिमा, बनेगा नया रिकॉर्ड
ये प्रतिमा अगले वर्ष बोधगया के एक मंदिर में प्रतिष्ठापित की जाएगी.

Lord Buddha Statue: भगवान बुद्ध की इतनी ऊंची प्रतिमा तैयार की जा रही है, जो नया रिकॉर्ड कायम करेगी. ये प्रतिमा कोलाकाता में बन रही है.
Also Read:
ये प्रतिमा अगले वर्ष बोधगया के एक मंदिर में प्रतिष्ठापित की जाएगी. प्रतिमा की ऊंचाई 100 फुट होगी.
इस प्रतिमा को मूर्तिकार मिंटू पाल तैयार कर रहे हैं. भगवान बुद्ध की इस फाइबर ग्लास प्रतिमा को बारानगर में घोषपारा क्षेत्र के एक मैदान में बनाया जा रहा है.
पाल ने बताया कि अगले साल (2022) के बुद्ध पूर्णिमा तक, बोधगया के मंदिर में विशालकाय प्रतिमा स्थापित करने की योजना है. इसी के तहत इस प्रतिमा का निर्माण करवाया जा रहा है.
इसकी पहल बुद्ध अंतरराष्ट्रीय कल्याण मिशन ने की है. संगठन के प्रवक्ता ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार यह देश में बुद्ध की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी.
पाल ने कहा, ‘‘कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. लेकिन प्रतिमा के विभिन्न भागों को अंतिम रूप देने में महीनों लग जाएंगे, जिसे बाद में मंदिर में ले जाया जाएगा.’’
(एजेंसी से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें