Top Recommended Stories

Shivratri Songs 2022 : महाशिवरात्रि पर शिव भक्त सुनें ये भजन और गाने, घर का वतावरण भी होगा पवित्र

Mahashivratri Latest Bhajan 2022: इस साल महाशिवरात्रि 1 मार्च दिन मंगवाल को मनाई जाएगी. इस दिन शिव भक्त व्रत रखकर अपनी इच्छाओं की पूर्ति की आस करते हैं. ऐसे मौके पर शिव भक्त भोलेनाथ के ये भजन और गाने सुनें.

Published: February 28, 2022 4:41 PM IST

By Garima Garg

कर्क राशि वाले बनेंगे धनवान
कर्क राशि वाले बनेंगे धनवान

Mahashivratri Latest Bhajan 2022: महाशिवरात्रि जैसे पावन पर्व पर शिवजी की पूजा कर शिव भक्त अपनी इच्छाओं की पूर्ति की आस करते हैं. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च दिन मंगलवार को है. वैसे तो साल में दो बार शिवरात्रि मनाई जाती है. लेकिन फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाए जाने वाली शिवरात्रि ज्यादा महत्वपूर्ण है. भक्तजन पूरे दिन भक्ति में डूबे रहते हैं. इस दिन शिव भक्त भगवान शिव के गानों को सुनकर अपनी भक्ति को और मजबूत कर सकते हैं. जानते हैं इन भजनों और गानों (Shivratri Latest Songs) के बारे में…

Also Read:

नमो नमो शंकरा

केदारनाथ फिल्म का एक गाना भगवान शिव को समर्पित है. गाने का नाम है ‘नमो नमो शंकरा’. यह गाना गायक अमित त्रिवेदी की आवाज में है. इस गाने को सुनकर महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्त शिव की भक्ति में डूब सकते हैं.

शिव तांडव

महाशिवरात्रि के दिन शिव तांडव सुनकर भक्ति भाव में डूबा जा सकता है. शंकर माहादेवन की आवाज में शिव तांडव आपको बेहद आसानी से यू-ट्यूब पर मिल जाएगा.

भगवान शिव: कौन है वो कान है

बाहुबली पिक्चर प्रसिद्ध पिक्चरों में से एक है. इस फिल्म में एक गाना है- ‘कौन है वो कौन है कहां से वो आया चारों दिशाओं में है उसकी ही माया’. यह गाना कैलाश खेर की आवाज में है. इसे सुनकर लोग भगवान शिव की भक्ति में डूब जाएंगे.

आदियोगी

कैलाश खेर की आवाज में एक और गाना है आदियोगी. यह गाना शिव के स्वरूप और उनकी विशेषताओं को बयान कर रहा है. इस गाने के लिरिक्स प्रसून जोशी द्वारा लिखे गए हैं. महाशिवरात्रि पर इस गाने को सुनकर शिव भक्त शिव की भक्ति में डूब जाएंगे.

शिव कैलाशों के वासी

हंसराज रघुवंशी द्वारा गाया गया शिव कैलाशो के वासी गाना बेहद प्रसिद्ध और मधुर गाना है. महाशिवरात्रि पर इस गाने को सुनने से शिव भक्त भावविभोर हो उठेंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 4:41 PM IST