
Shivratri : महाशिवरात्रि की पूजा के लिए आज ही जोड़ लें ये सामग्री, मार्केट जाने से पहले बना लें लिस्ट
Mahashivratri : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पूजा की तैयारी पहले से करनी जरूरी है. ऐसे में शिव भक्तों को पता होना चाहिए कि पूजा सामग्री में कौन-कौन सी चीजों को जोड़ना अनिवार्य है. जानते हैं पूरी सूची...

Mahashivratri 2022: फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस साल यह पर्व 1 मार्च दिन मंगलवार को है. इस दिन पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिवजी (Lord Shiva) के भक्त श्रद्धा पूर्वक व्रत रखते हैं और अपनी इच्छाओं की पूर्ति हेतु मंत्र जाप भी करते हैं. ऐसे में शिव भक्तों को यह जानना जरूरी है कि शिव जी की पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री कौन-कौन सी है. आज का हमारा लेख पूजा सामग्री (Mahashivratri Puja Samagri) पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शिवजी की पूजा में किन-किन चीजों का इस्तेमाल होगा. पढ़ते हैं आगे…
Also Read:
- उत्तर प्रदेश के संभल में कांवड़ियों पर थूकने से हुआ बवाल, गुस्साए शिवभक्तों ने सड़क रोकी; बीच बचाव में आया प्रशासन
- श्रीलंका में है यह बेहद प्राचीन शिव मंदिर, 10वीं शताब्दी में था बनाया गया, जानिये इसके बारे में सबकुछ
- ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में बने शिव-विष्णु मंदिर में पहुंचे पीयूष गोयल, मंदिर की खूबसूरती देख मन खुश हो जाएगा
महाशिवरात्रि के लिए जरूरी पूजा
महाशिवरात्रि पर लोगों के पास बेलपत्र, गाय का दूध, गंगाजल, मदार के फूल, धतूरा, भांग, सफेद फूल, पान के पत्ते, सुपारी, जनेऊ, चावल, शक्कर, सफेद बूरा, शहद, इलाइची, लौंग, पांच प्रकार के मौसमी फल, फूल, माला, शमी के पत्ते, केसर, इत्र, सफेद चंदन, पूजा के लिए आसन, पांच प्रकार की मिठाई, गन्ने का रस, सूजी का हलवा आदि का होना जरूरी है.
पूजा के दौरान करें जाप
शिव परिवार की स्थापना करके शिव व्रत की कथा के साथ-साथ रक्षा सूत्र, शिव चालीसा, शिव स्त्रोत, शिव आरती आदि पढ़ना जरूरी है. इससे अलग मंत्र जाप के लिए ओम नमः शिवाय, ओम शिवाय नमः, महामृत्युंजय मंत्र का भी जाप करें.
बता दें कि महाशिवरात्रि पर रात में चारों पहर पूजा की जा सकती है. जानें शुभ मुहूर्त
1 – रात्रि के पहले प्रहर की पूजा का शुभ मुहूर्त : शाम 06:21 से रात्रि 09:27 बजे तक
2 – रात्रि के दूसरे प्रहर की पूजा का शुभ मुहूर्त : रात्रि 09:27 से रात्रि 12:33 (02 मार्च)
3 – रात्रि के तीसरे प्रहर की पूजा का शुभ मुहूर्त : रात्रि 12:33 से सुबह 03:39 बजे तक (02 मार्च)
4 – रात्रि के चौथे प्रहर की पूजा का शुभ मुहूर्त : सुबह 03:39 बजे से 06:45 बजे तक
5 – चतुर्दशी तिथि कब शुरू होगी : 01 मार्च 2022 को सुबह 03:16 बजे से
6 – चतुर्दशी तिथि कब समाप्त होगी : 02 मार्च 2022 को सुबह 01:00 बजे तक
7 – निशिता काल पूजा का शुभ मुहूर्त : 02 मार्च 2022 को सुबह 12:08 से सुबह 12:58 बजे तक
नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें