
मंगलवार के उपायः मंगलवार के दिन इस एक उपाय को करने से मिलेगा आर्थिक लाभ, दूर होगी पैसों की तंगी
Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित है और अगर आप उनकी कृपा पाना चाहते हैं तो विधि-विधान से उनका पूजन अवश्य करें. इससे आपके जीवन में आ रहे संकट दूर होंगे.

Mangalwar Ke Upay: हिंदू धर्म के सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी देवी-देवता को समर्पित है और (Mangalwar ke din kare ye kam) आज मंगलवार है. इस दिन हनुमान जी का पूजन करने से जातक के जीवन में आ रहे सभी संकटों व परेशानियों का नाश होता है. मान्यता है कि यदि आप लाख कोशिशों के बाद भी (Tuesday Remedy for money) आर्थिक समस्या से छुटकारा नहीं पा रहे तो मंगलवार के दिन किया गया (Hanuman pujan vidhi) एक विशेष उपाय आपकी किस्मत बदल सकता है.
Also Read:
मंगलवार के दिन करें ये उपाय
अगर आप जीवन में आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो मंगलवार के दिन पैर में काला धागा बांधें. कहते हैं कि पैर में काला धागा बांधने से आर्थिक लाभ मिलता है. ध्यान रखें कि काला धागा हमेशा दाहिने पैर में बांधना चाहिए और इसे बांधने से बुरी नजर भी दूर होती है. साथ ही आपके आस-पास नेगेटिविटी भी खत्म होती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
इतना ही नहीं पैर में काला धागा बांधना स्वास्थ्य के लिहाज से भी लाभकारी माना गया है. जिन लोगों को पेट दर्द की समस्या रहती है उन्हें पैेर के अंगूठे में काला धागा बांधना चाहिए. इससे आपकी पेट संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. काला धागा बांधते वक्त ध्यान रखें कि उस पैर में किसी अन्य रंग का धागा नहीं होना चाहिए.
यदि आप हनुमान की कृपा पाना चाहते हैं तो मंगलवार के बाद हनुमान मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाएं. फिर वहीं बैठकर हनुमान चालीसा व हनुमाष्टक का पाठ करें. यह काफी लाभकारी होता है और इससे जातकों की सभी परेशानियाां दूर होती हैं.
मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई लोग व्रत भी करते हैं और इस व्रत में केवल एक समय मीठा भोजन ग्रहण करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें