चंद्रमा आज यानी 4 जून को अपना स्थान परिवर्तन कर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. कुंभ शनि की राशि है. इसलिए चंद्रमा के प्रवेश करते ही शनि की काली छाया चंद्रमा पर पड़ने लगेगी. शनि हालांकि फिलहाल धनु राशि में हैं, लेकिन वह अभी वक्री हैं. इसलिए उनका प्रभाव चंद्रमा पर और भी ज्यादा होगा. चंद्रमा कुंभ राशि में तीन दिनों तक रहेंगे. 4 जून को देर रात कुंभ राशि में प्रवेश करने के बाद 5,6 और 7 जून तक चंद्रमा यहीं रहेंगे. इसके बाद चंद्रमा कुंभ राशि से निकल जाएंगे. आपको बता दें कि शनि और चंद्रमा का जब भी आमना सामना होगा या दोनों जब भी एक जगह आएंगे तो विष योग बनता है. इस योग में पेट और इंफेक्शन से संबंधित बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा होता है.
चंद्रमा जल तत्व का स्वामी है, गर्मी में पैदा होने वाली फसल का स्वामी है, दूध, दही, रसदार फलों का स्वामी है. चंद्रमा यदि विषयोग बना रहा है तो इन सारी चीजों का सेवन करने वाले लोग सावधान हो जाएं. यदि आप लिक्विड दवा भी पीते हैं तो भी सावधान हो जाएं. दूध, दही और अन्य ठंडी चीजों का सेवन करने वाले भी सावधान हो जाएं.
कोई विषैला पदार्थ जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए तीन दिनों तक फलों को धोकर खाएं. खजूर बिल्कुल ना खाएं. ठंडी शरबत ना पीएं. तीन दिन कोई भी फल ना खाएं. समुद्र तट और पानी का स्वामी चंद्रमा है. इसलिए इसका असर सबसे ज्यादा उन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा होगा, जो समुद्र किनारे या किसी नदी के किनारे बसे हैं.
निपा वायरस तेजी से फैल रहा है और इन तीन दिनों के दौरान जब विष योग होगा, तब किसी भी प्रकार की ऐसी चीज ना खाएं जो कोलकाता या केरल से लाई गई है.
मासिक राशिफल: जानें, कैसा बितेगा जून, 7 राशियों के लिए होगा तरक्की का महीना
इन 5 काम को करते समय बरतें सावधानी:
1. पानी के साथ चंद्रमा धन का भी मालिक है, इसलिए सोच-समझकर धन खर्च करें.
2. कोई नया इंवेस्टमेंट ना करें और किसी नये काम में पैसे ना लगाएं. घाटा हो सकता है.
3. जमीन और सोना आदि से संबंधित खरीदारी ना करें.
4. जमीन, घर या सोना आदि बेचे भी नहीं. यदि शेयर बाजार में इंवेस्ट करते हैं तो सावधानी बरतें.
5. खाने-पीने में खास ख्याल रखें. विषैला पदार्थ पेट में जाने से स्वास्थ्य खराब हो सकती है.
करें यह उपाय:
1. खूब पानी पिएं. घर से निकलने से पहले पानी पीकर निकलें. खाना खाने से पहले पानी जरूर पिएं. खाना खाने के तुरंत बाद पानी ना पिएंं. यह पेट में विष तैयार करता है.
2. साफ-सुथरा पानी पिएं, लेकिन जूस, कोल्ड ड्रिंक आदि सॉफ्ट ड्रिंक पीने से बचें.
3. रसदार फल ना खाएं. यदि खाना है तो उसे खूब अच्छी तरह धोकर खाएं.
4. धूप से आकर तुरंत पानी ना पिएं.
5. मूंगफली, केला, अमरुद, सीता फल, तरबूज, खरबूज, ककड़ी खीरा खाकर पानी ना पिएं. इससे पेट में दर्द हो सकता है.