इस अक्षर के नाम वाली लड़कियों पर रहती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, नहीं होती कभी पैसे की कमी

एस्‍ट्रोलॉजी के अनुसार हमारे जीवन पर नाम का गहरा असर होता है. ऐसी मान्‍यता है कि कुछ अक्षर से शुरू होने वाले नाम, व्‍यक्‍त‍ि को ना केवल शोहरत देते हैं, बल्‍क‍ि आलीशान जिंदगी भी देते हैं. हम यहां ऐसे अक्षरों के बारे में बात कर रहे हैं, जिनसे शुरू होने वाले नामों की लडक‍ियों के पास कभी पैसों की कमी नहीं होती.

Updated: February 8, 2022 1:40 PM IST

By Vandanaa Bharti

Horoscope Today
Horoscope Today

Astrology: एस्‍ट्रोलॉजी के अनुसार हमारे जीवन पर नाम का गहरा असर होता है. ऐसी मान्‍यता है कि कुछ अक्षर से शुरू होने वाले नाम, व्‍यक्‍त‍ि को ना केवल शोहरत देते हैं, बल्‍क‍ि आलीशान जिंदगी भी देते हैं. हम यहां ऐसे अक्षरों के बारे में बात कर रहे हैं, जिनसे शुरू होने वाले नामों की लडक‍ियों के पास कभी पैसों की कमी नहीं होती. यहां जानिये:

Also Read:

L से शुरू होने वाले नाम:

एस्‍ट्रोलॉजी के अनुसार जिन लडकियों के नाम अंग्रेजी के एल अक्षर से शुरू होते हैं, उनके जीवन में पैसों की कभी कमी नहीं होती. वह हमेशा सुख सुविधाओं से परिपूर्ण होती हैं. ऐसी लडकियों पर मां लक्षमी की विशेष कृपा होती है और उनका हाथ कभी खाली नहीं रहता.

S अक्षर के से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां:

जिन लड़कियों का नाम एस से शुरू होता है वह भीड में भी अपनी अलग पहचान बना लेती हैं. इस नाम की लडकियां जहां रहती हैं, वहां अपनी जगह बना लेती हैं. इन्‍हें खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है. एस नाम की लडकियां मेहनती होती हैं और उन पर मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा रहती है. इन्‍हें जीवन में कभी धन की कभी कमी नहीं होती है.

M अक्षर के नाम वाली लड़कियां:

जिन लडकियों का नाम अंग्रेजी के एम अक्षर से शुरू होता है, उन्‍हें दिल का साफ माना जाता है. ऐसी लडकियां मेहनती भी होती हैं और उन्‍हें अपनी मेहनत का फल भी तरक्‍की के रूप में मिलता है. इस नाम की लडकियां या मह‍िलाएं, आर्थ‍िक रूप से कभी कमजोर नहीं होती. ये लग्‍जरियस लाइफ जीती हैं और इन्‍हें धन दौलत की कभी कमी नहीं होती.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 1:39 PM IST

Updated Date: February 8, 2022 1:40 PM IST