Top Recommended Stories

Durga Ashtami 2020 Date: जानें कब मनाई जाएगी दुर्गा अष्टमी ये है शुभ मुर्हूत, ये है पूजन विधि

रअसल इस बार दुर्गा सप्तमी, अष्टमी, महानवमी और दशहरा की तिथियों को लेकर भक्तगण दुविधा में हैं

Updated: October 23, 2020 12:08 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Durga Ashtami 2020 Date: जानें कब मनाई जाएगी दुर्गा अष्टमी ये है शुभ मुर्हूत, ये है पूजन विधि

17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. कोरोना काल में भी लोग मां की पूजा बेहद धूम धाम से कर रहे हैं. हालांकि इस बार तिथि को लेकर कई सारे दुविधा लोगों के मन में है. इस बार एक और स्थिति बनी है जिसने भक्तों को दुविधा में डाला हुआ है, दरअसल इस बार दुर्गा सप्तमी, अष्टमी, महानवमी और दशहरा की तिथियों को लेकर भक्तगण दुविधा में हैं.

Also Read:

नवरात्र में नौ दिनों तक माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-आराधना की जाती है. आज सप्तमी तिथि है. इस साल अष्टमी 24 अक्तूबर यानि कल शनिवार को मनाई जाएगी. इस दौरान मां दुर्गा के भक्‍त माता का आशीष प्राप्‍त करने के लिए नौ दिनों तक व्रत रखते हैं. भक्‍तों के स्‍नेह को देखकर माता रानी प्रसन्‍न होकर भक्‍तों को आशीर्वाद देती हैं. मान्यता है कि नवरात्र में देवी की उपासना करने से भक्‍तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

कब मनाए जाने हैं सप्तमी, अष्टमी, महानवमी और दशहरा
पंचांग के अनुसार 23 अक्टूबर, शुक्रवार को सप्तमी की तिथि 12:09 बजे तक है. इसी के तुरंत बाद से अष्टमी की तिथि शुरू हो जाएगी जो 24 अक्टूबर, शनिवार को दिन में 11:27 तक रहेगी. वहीं नवमी की तिथि 25 अक्टूबर, रविवार को दिन में 11:14 बजे तक रहेगी. इस साल अष्टमी का व्रत 24 अक्टूबर को रखना उत्तम है, वहीं व्रत का पारण यानी नवमी 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी.  25 अक्टूबर की शाम से दशमी तिथि लगने के कारण दशहरा या विजयादशमी का त्योहार भी इसी दिन मनाया जाएगा.

पूजन विधि
महाष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद व्यक्ति को देवी भगवती की पूरे विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. माता की प्रतिमा अच्छे वस्त्रों से सुसज्जित रहनी चाहिए. यज्ञ करने के बाद व्रतियों को कन्या रूपी देवी को भोजन कराने की मान्यता है. इसके बाद उसे उपहार देना चाहिए. कंजक पूजन के बाद देवी भगवती का अपने परिवार के साथ ध्यान करें. मां भगवती से सुख-समृद्धि की कामना करें. इसके बाद ‘या देवी सर्वभूतेषु शांति रूपेण संस्थिता। नमस्‍तस्‍यै नमस्‍तस्‍यै नमस्‍तस्‍यै नमो नम:’ मंत्र का ग्‍यारह बार जाप करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: October 23, 2020 12:08 PM IST

Updated Date: October 23, 2020 12:08 PM IST