Top Recommended Stories

Papmochani Ekadashi 2022 Date: क्या है पापमोचनी एकादशी की तिथि? जानें शुभ मुहूर्त

Papmochani Ekadashi 2022 Date: चैत्र मास में दौ एकादशी आती हैं. कृष्ण पक्ष को आने वाली एकादशी पापमोचनी एकादशी कहलाती है. ऐसे में जानते हैं पापमोचनी एकादशी से जुड़े शुभ मुहूर्त...

Published: March 25, 2022 6:00 AM IST

By Garima Garg

Papmochani Ekadashi 2022 Date: क्या है पापमोचनी एकादशी की तिथि? जानें शुभ मुहूर्त

Papmochani Ekadashi 2022 Date: चैत्र मास में आने वाली एकादशी का नाम पापमोचिनी एकादशी होता है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि ये एकादशी पापों नष्ट करने वाली है. ये एकादशी चैत्र मास के कृष्‍ण पक्ष में आती है. इस साल पापमोचिनी एकादशी 28 मार्च दिन सोमवार को है. मान्यता है कि अपने पापों से छुटकारा पाने के लिए पापमोचिनी एकादशी का व्रत किया जाता है. वहीं इसके व्रत को करने से व्यक्ति पाप के दंड से मुक्त हो जाता है. ऐसे में शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि पापमोचनी एकादशी कब है. साथ ही पापमोचनी एकादशी का शुभ मुहूर्त भी जानेंगे पढ़ते हैं आगे…

Also Read:

पापमोचनी एकादशी शुभ मुहूर्त

पापमोचनी एकादशी तिथि का प्रारंभ – 27 मार्च, 2022 को शाम 6:04 बजे
पापमोचनी एकादशी तिथि का समापन – 28 मार्च, 2022 को शाम 04:15 बजे

पापमोचनी एकादशी की पूजा विधि
1 – यदि आप एकादशी का व्रत रख रहे हैं तो एकादशी से एक दिन पहले सूर्यास्‍त के बाद भोजन न करें.
2 – पापमोचनी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठें.
3 – जल्‍दी उठकर स्‍नान आदि करके व्रत करने का संकल्‍प लें.
4 – इस दिन भगवान विष्‍णु की पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है.
5 – ऐसे में आप भगवान विष्‍णु के सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं और घी का दीपक जलाएं.
6 – अब भगवान विष्‍णु के सामने संबंधित मंत्रों का जप कर भगवान को केले और तुलसी का भोग लगाएं.

नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें