Top Recommended Stories

Paush Purnima 2021 Date: इस दिन मनाई जाएगी पौष पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Paush Purnima 2021 Date: इस दिन को देवी शाकम्भरी की याद मे भी मनाया जाता है.

Published: January 26, 2021 1:22 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Deepika Negi

Purnima 2022

Paush Purnima 2021 Date: पौष के शुक्ल पक्ष की 15वीं तिथि को पौष पूर्णिमा मनाई जाती है. इस वर्ष पौष पूर्णिमा 28 जनवरी को है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस पूर्णिमा का महत्व अत्याधिक है. इस दिन को देवी शाकम्भरी की याद मे भी मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन देवों की करूण पुकार को सुन आदिशक्ति जगदम्बा शाकुम्भरी के रूप मे शिवालिक हिमालय मे प्रकट हुई थी. मान्यता है कि इस दिन व्रत और गंगा स्नान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Also Read:

पौष पूर्णिमा शुभ मुहूर्त (Paush Purnima Subh Muhurat)

पौष पूर्णिमा बृहस्पतिवार, जनवरी २8, 2021 को
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – जनवरी २8, 2021 को 01:17 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त – जनवरी २9, 2021 को 00:45 बजे

पौष पूर्णिमा का महत्व (Paush Purnima Importance)

पौष माह की पूर्णिमा को मोक्ष की कामना रखने वाले बहुत ही शुभ मानते हैं. क्योंकि इसके बाद माघ महीने की शुरुआत होती है. माघ महीने में किए जाने वाले स्नान की शुरुआत भी पौष पूर्णिमा से ही हो जाती है. मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन विधिपूर्वक प्रात:काल स्नान करता है वह मोक्ष का अधिकारी होता है. उसे जन्म-मृत्यु के चक्कर से छुटकारा मिल जाता है अर्थात उसकी मुक्ति हो जाती है. चूंकि माघ माह को बहुत ही शुभ व इसके प्रत्येक दिन को मंगलकारी माना जाता है इसलिए इस दिन जो भी कार्य आरंभ किया जाता है उसे फलदायी माना जाता है. इस दिन स्नान के पश्चात क्षमता अनुसार दान करने का भी महत्व है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2021 1:22 PM IST