
Putrada Ekadashi 2022 Parana Time: क्या है एकादशी पारण का सही समय, जानिये
Putrada Ekadashi 2022 Parana Time: आज पुत्रदा एकादशी है. एकादशी व्रत करने का नियम होता है और ठीक उसी प्रकार एकादशी व्रत पारण का भी समय निर्धारित होता है. जानिये इस बार एकादशी के दिन पारण कब और कितने बजे होगा.

Putrada Ekadashi 2022 Parana Time: आज पुत्रदा एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. पुत्रदा एकादशी व्रत कथा (putrada ekadashi vrat katha) का पाठ किया जाता है. भगवान विष्णु इस दिन व्रत रखने वाले अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं और उन्हें संतान प्राप्ति का वरदान देते हैं. लेकिन इस व्रत को करने के नियम हैं और इन नियमों में से एक नियम है समय पर पारण करने का. एकादशी व्रत खोलने का समय होता है और ऐसी मान्यता है कि पारण की अवधि के दौरान व्रत खोलने वाले जातकों को ही उनके व्रत का पूरा फल प्राप्त होता है.
Also Read:
- Papankusha Ekadashi Vrat Katha: पापांकुशा एकादशी का व्रत कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें यह कथा, मिलेगा मोक्ष
- पुत्रदा एकादशी व्रत कथाः पुत्रदा एकादशी के दिन इस कथा को पढ़े बिना अधूरा रह जाएगा व्रत
- Putrada Ekadashi 2022: आज है पुत्रदा एकादशी, संतान प्राप्ति के लिए जरूर करें ये व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
बता दें कि एकादशी व्रत करने के लिये सुबह गंगा स्नान करना चाहिए. यदि गंगा जी नहीं हैं तो आप स्नान के पानी में गंगा जल मिला सकते हैं. व्रत करने वाले व्यक्ति को मन में बुरे विचार नहीं लाने चाहिए.
पुत्रदा एकादशी 2022 पूजा मुहूर्त और पारण का समय (Putrada Ekadashi 2022 puja muhurt and Parana Time)
पौष शुक्ल पुत्रदा एकादशी: 13 जनवरी 2022
पुत्रदा एकादशी प्रारंभ: 12 जनवरी 2022 शाम 4:49 बजे से 13 जनवरी 2022 को शाम 7:32 बजे तक
एकादशी पारण का समय : 14 जनवरी को सुबह 7:15 बजे से 09:21 बजे तक
एकादशी पारण की कुल अवधि: 02 घंटे 06 मिनट
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें