Top Recommended Stories

Makar Rashi Parivartan: सूर्य के बाद अब शनि और बृहस्पति ने भी किया मकर राशि में प्रवेश, जानें राशियों पर कैसे पड़ेगा इसका असर

मकर राशि में सूर्य, शनि और बृहस्पति के आ जाने से राशियों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.

Updated: January 20, 2021 1:23 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Deepika Negi

राशिफल
Representational Image

Makar Rashi: मकर राशि में सूर्य के प्रवेश के बाद अब शनि और बृहस्पति ने भी मकर राशि में प्रवेश कर लिया है. मकर राशि में सूर्य, शनि और बृहस्पति के आ जाने से राशियों पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान लोगों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत होगी. 12 फरवरी तक मकर राशि में बृहस्पति और शनि के साथ सूर्य भी रहेगा

Also Read:

इस दौरान वृष, कर्क, सिंह और वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा. इन राशि वालों के सोचे हुए काम पूरे होंगे. नौकरी और बिजनेस में आगे बढ़ने के मौकों के साथ आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. जमीन जायदाद के अलावा रुके काम पूरे होने के योग बन रहे हैं.

मिथुन, तुला, मकर और कुंभ राशि वाले लोगों पर भी रहेगा. राशियों के लोगों को सेहत संबंधी परेशानी होगी तो मां की सेहत को लेकर भी चिंता बढ़ेगी. मनासिक तनाव बढ़ सकता है. रोजाना के कामों में रुकावटें आ सकती हैं. प्रॉपर्टी संबंधी विवादों में फंस सकते हैं.

वहीं, मेष, कन्या, धनु, और मीन राशि वाले लोगों पर मिला-जुला असर दिखेगा. इन चार राशियों के नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोगों के कामकाज में मेहनत के साथ दौड़-भाग और तनाव रहेगा. आर्थिक हालात में सुधार होगा. पैसे आने के साथ ही खर्चे भी बढ़ेंगे और नौकरी संग बिजनेस मे बड़े लोगों की मदद मिलेगी, लेकिन सुख कम मिलेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 20, 2021 1:02 PM IST

Updated Date: January 20, 2021 1:23 PM IST