
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Ram Mandir Bhumi Pujan Muhurat 2020: 5 अगस्त यानी आज का दिन भारतीय इतिहास और राम भक्तों के लिए काफी एतिहासिक दिन है. आज अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र (narendra modi) मोदी इस भूमि पूजन में हिस्सा लेंगे और मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इस कार्यक्रम से पहले मोदी हनुमानगढ़ी में ‘पूजा’ और ‘दर्शन’ करेंगे. मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए वे एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ (ayodhya ram mandir) पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे.
भगवान हनुमान के आर्शीवाद के बिना भगवान राम का कोई काम शुरू नहीं किया जाता. इसी वजह से पहले पीएम मोदी हनुमान गढ़ी के दर्शन करेगें इसके बाद रामलला की भूमि का पूजन करेंगे. भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 32 सेंकेड का है जो मध्याह 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड तक है.
इस मुहूर्त पर ही क्यों किया जाएगा (ram mandir bhumi pujan mjuhurat) भूमि पूजन
11.45 से 12.45 तक के समय को हम अभिजीत मुहूर्त कह सकते हैं. प्रत्येक दिन का मध्य-भाग अभिजीत मुहूर्त कहलाता है, जो मध्य से पहले और बाद में 2 घड़ी अर्थात 48 मिनट का होता है. दिनमान के आधे समय को स्थानीय सूर्योदय के समय में जोड़ दें तो मध्य काल स्पष्ट हो जाता है.
इसी मुहूर्त में ही हुआ था भगवान श्री राम का जन्म
माना जाता है कि भगवान श्री राम का जन्म भी अभिजीत मुहूर्त में ही हुआ था, यही कारण है कि राममंदिर के भूमिपूजन के लिए अभिजीत मुहूर्त को ही तय किया गया है. आज भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी चांदी की ईंट से मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे. यह चांदी की ईंट अयोध्या पहुंच गई है. यह शुद्ध चांदी की 22.6 किलोग्राम वजनी ईंट है. चांदी की आज के रेट के हिसाब से देखें तो इस ईंट की कीमत करीब 15 लाख 59 हजार है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें