Top Recommended Stories

Sankashti Chaturthi 2023: संकष्टी चतुर्थी के दिन न करें ये गलतियां, जीवन पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

Sankashti Chaturthi 2023: संकष्टी चतुर्थी का दिन भगवान गणेश को समर्पित है और इस दिन उनका पूजन करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

Published: February 9, 2023 11:08 AM IST

By Renu Yadav

Sankashti Chaturthi 2023: संकष्टी चतुर्थी के दिन न करें ये गलतियां, जीवन पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

Sankashti Chaturthi 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार आज फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी है जिसे द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन प्रथम पूजनीय देवता भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है. इस दिन महिलाएं घर में सुख-समृद्धि और संतान प्राप्ति की कामना से व्रत करती हैं और रात को चंद्रमा को (Dwij Priya Sankashti Chaturthi 2023) अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करती हैं. कहते हैं कि संकष्टी चतुर्थी का व्रत बहुत ही फलदायी होता है और जिस जातक पर भगवान गणेश की कृपा होती है उसके सभी काम सफल होते हैं. लेकिन संकष्टी चतुर्थी के दिन भूलकर भी कुछ काम नहीं करने चाहिए. आइए जानते संकष्टी चतुर्थी के दिन कौन से कार्य करने की मनाही होती है.

Also Read:

संकष्टी चतुर्थी के दिन न करें ये काम

  • ध्यान रखें संकष्टी चतुर्थी के दिन गलती से भगवान गणेश की पूजा में तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल न करें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
  • अगर आप संकष्टी चतुर्थी का व्रत कर रहे हैं तो इस दिन पशु-पक्षियों को सताना आपको भारी पड़ सकता है. बल्कि कोशिश करें इस दिन पशु-पक्षियों को भोजन-पानी दें.
  • भगवान गणेश की पूजा करते समय दिन भर अपना आचरण अच्छा रखें. किसी का अपमान न करें और न ही झूठ बोलें. इससे आपको गणेश की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.
  • संकष्टी चतुर्थी के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराना शुभ माना जाता है और ध्यान रखें आज के दिन गलती से भी बुजुर्गों व ब्राह्मणों का अपमान न करें.
  • वैसे तो किसी भी पूजा या व्रत में मांस-मदिरा का सेवन करना निषेध होता है. लेकिन संकष्टी चतुर्थी के दिन इसका विशेष ध्यान रखें और घर पर सात्विक भोजन ही बनाएं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2023 11:08 AM IST