डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Sawan 2022: भगवान शिव को सावन का महीना अतिप्रिय है और इस पूरे महीने भक्तजन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग तरीके से पूजा अर्चना करते हैं. सावन में सोमवार के व्रत का भी विशेष महत्व है और (Lord Siv Pujan Vidhi) इस दौरान पूजा करते समय शिवलिंग पर बेलपत्र अवश्य चढ़ाया जाता है. (Sawan me aise kare puja) कहते हैं कि सावन में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाए बिना पूजा अधूरी मानी जाती है और बेलपत्र चढ़ाने का भी अलग तरीका होता है.
सावन माह में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाया जाता है. मान्यता है कि बेलपत्र और जल चढ़ाने से भगवान शिव का मस्तिष्क शांत रहता है और वह प्रसन्न होते हैं. यदि भगवान शिव जातक से प्रसन्न हो जाएं तो उसकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. साथ ही यह भी कहा जाता है कि बेलपत्र चढ़ाने से जातकों के पाप नष्ट होते हैं और जीवन में आ रहे कष्टों से भी मुक्ति मिलती है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें