
Sawan Somwar 2020 Mantra: आज से शुरू हो रहा है सावन का पावन महीना, करें इन मंत्रों का जाप
इस महीने में शिव भक्त अपनी कांवड़ यात्रा भी शुरू करते हैं.

नई दिल्ली: आज यानी 6 जुलाई 2020 से सावन का पवित्र महीना शुरु हो रहा है. श्रावण का महीना भगवान शिव को बेहद प्रिय है, इसलिए इस खास माह में भगवान शिव के भक्त उनकी उपासना करते हैं. सावन सोमवार के व्रत रखें जाते हैं. यह महीना आज से प्रारंभ हो रहा है जो 3 अगस्त रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन महीने में पड़ने वाले पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. इस महीने में शिव भक्त अपनी कांवड़ यात्रा भी शुरू करते हैं. इस बार सावन माह में शुभ संयोग बन रहा है.
Also Read:
- सावन का महीना: जल में शहद डालकर करें रुद्राभिषेक, होगी धनवर्षा, शत्रुओं का खात्मा के लिए...
- Sawan 2nd Somvar 2021 Puja Vidhi: सावन के दूसरे सोमवार के दिन शिवजी की पूजा करते समय इस बातों का रखें खास ख्याल, जानें पूजा विधि
- सावन के मौसम में काली साड़ी पहन 'Naagin' की तरह लिपट गईं Mouni Roy, हवा में बाल लहरा दिए
सावन महीने (Sawan Month 2020) का महत्व-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन का यह महीना भगवान शिव को काफी पसंद होता है. इस दिन व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस महीने में लोग सुखी विवाहित जीवन की कामना के लिए व्रत रखते हैं. इसके साथ ही महिलाएं अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए भी इस महीने व्रत रखती हैं.
इन मंत्रों का करें जाप
– ।। श्री शिवाय नम: ।।
– ।। श्री शंकराय नम: ।।
– ।। श्री महेशवराय नम: ।।
– ।। श्री सांबसदाशिवाय नम: ।।
– ।। श्री रुद्राय नम: ।।
– ।। ॐ पार्वतीपतये नमः ।।
– ।। ॐ नमो नीलकण्ठाय ।।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें