Top Recommended Stories

शनिचरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण पर बन रहा है ये योग, शनि महादशा से मुक्ति पाने के लिए राशि के अनुसार करें पूजा

shanichari Amavasya 2022: सूर्यग्रहण और शनिचरी अमावस्या दोनों एक साथ एक ही दिन हैं. ऐसे में इस दिन यदि राशि के अनुसार, पूजा की जाए तो अनंत फल प्राप्त किया जा सकता है और दुखों से मुक्ति मिल सकती है. जानते हैं इनके बारे में...

Updated: April 30, 2022 9:56 AM IST

By Garima Garg

शनिचरी अमावस्या और सूर्य ग्रहण पर बन रहा है ये योग, शनि महादशा से मुक्ति पाने के लिए राशि के अनुसार करें पूजा

Shanichari Amavasya 2022: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण शनिचरी अमावस्या पर यानि आज के दिन पड़ रहा है. ऐसे में यह दिन और अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गया है. जिन लोगों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है या जो लोग शनि की महादशा से परेशान है उन्हें बता दें कि यदि अपनी राशि के अनुसार पूजा की जाए तो कई समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. शुक्र ग्रह उत्तरा भाद्र पद नक्षत्र में प्रविष्ट होने के कारण 430 वर्ष बाद महत्वपूर्ण योग बन रहे हैं. ऐसे में विशेष फल प्राप्त हो सकता है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शनिचरी अमावस्या पर राशि के अनुसार कैसे पूजा करें. पढ़ते हैं आगे…

Also Read:

राशि के अनुसार करें पूजा

  1. मेष – जिन लोगों की राशि मेष है वे शनिचरी अमावस्या के दिन शनि रत्न लेकर आएं और उससे गाय के कच्चे दूध या गंगाजल से धोकर पहनें. इसके अलावा गाय को चारा खिलाएं.
  2. वृश्चिक – वृश्चिक राशि वाले जातक अपने घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल लगाएंगे तो कई दुखों से राहत मिल सकती है.
  3. मिथुन – मिथुन राशि वाले जातक यदि अपने आर्थिक स्थिति से परेशान हैं तो वे आज के दिन काले चनों का जो और उड़द की दाल गरीबों को दान में दें.
  4. कर्क – कर्क राशि वाले जातक आज के दिन 1 दिन पुराना भिगोया हुआ चना भैंस या घोड़े को खिलाएं. चने की मात्रा सवा किलो होनी चाहिए.
  5. सिंह – सिंह राशि वाले जातक आज के दिन शनि देव का बीज मंत्र जरूर जपें. कई कष्टों से मुक्ति मिल सकती है.
  6. कन्या – कन्या राशि वाले जातक आज के दिन पीपल के पेड़ के चारों तरफ चार दीपक जरूर जलाएं.
  7. तुला – तुला राशि वाले जातक आज के दिन गाय, कुत्ते और बंदर को चारा, दूध और केले खिलाएं.
  8. वृश्चिक – वृश्चिक राशि वाले जातक आज के दिन शनिदेव के नाम का व्रत रखें और हनुमान जी पर सिंदूर का चोला चढ़ाएं.
  9. धनु – धनु राशि वाले जातक शिव मंदिर में जाएं और जल चढ़ाएं और आठ अखरोट चढ़ाकर पूजा करें.
  10. मकर – मकर राशि वाले जातक आज के दिन गाय को तेल की रोटी मिठाई के साथ खिलाएं. उसके बाद घी की रोटी गाय को जरूर खिलाएं.
  11. कुंभ – कुंभ राशि वाले जातक पीपल के पेड़ पर कच्चा सूत सात बार लपेटें. आज के दिन बिना नमक का भोजन कम से कम एक टाइम ध्यान करें.
  12. मीन – मीन राशि वाले जातक आज के दिन अपने गले में 19 हाथ लंबा काला धागा लपेट कर माला बनाएं और पहने. इससे अलग गरीबों की मदद करें. शनिदेव प्रसन्न होंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें