Top Recommended Stories

Shani Sadhe Sati: इन राशियों पर शुरू होने जा रही शनि की साढ़े साती, जानिये किसे होगा सबसे ज्‍यादा कष्‍ट

Shani Sade Sati: शनि राशि परिवर्तन कर रहे हैं. जहां कुछ राशियों के जातक राहत भरी सांस लेंगे, वहीं कुछ राशि के लिये कष्‍ट भरे दिन की शुरुआत होने जा रही है. जानिये किन राशियों पर शनि की दृष्‍ट‍ि बदलने वाली है.

Updated: January 29, 2022 8:26 PM IST

By Vandanaa Bharti

Shani Sadhe Sati: इन राशियों पर शुरू होने जा रही शनि की साढ़े साती, जानिये किसे होगा सबसे ज्‍यादा कष्‍ट

Shani Sade Sati: शनि देव को कर्म के देवता या कर्मदाता कहा जाता है. शनि देव, जातक के कर्म को देखते हुए उसका फल देते हैं. इन्‍हें सबसे कठोर देवता भी माना जाता है क्‍योंकि इन्‍हें प्रसन्‍न करना भी आसान नहीं होता. खासकर अगर शनि की साढ़े साती या ढैय्या किसी भी राशि पर आरंभ होती है, तो व्यक्ति को कई प्रकार के कष्टों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान जातक की मान-मर्यादा में कमी आ जाती है और उसे जॉब से लेकर अपने गृहस्‍थ जीवन तक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. जानिये फिलहाल किन राशियों पर शनि की साढ़े साती चल रही है और किन राशियों पर ढैय्या. साथ ही यह भी जानिये कि इन राशियों से निकलकर शनि देव और किन राश‍ियों पर साढ़े साती या ढैय्या चलाने वाले हैं.

Also Read:

शनि साढ़े साती (Shani Sade Sati) :

साढ़े साती में शनि देव का किसी राशि पर साढ़े सात साल असर रहता है. यह अच्‍छी और बुरी दोनों हो सकती है. किसी राशि में शनि देव किस दशा में हैं, इस बात पर निर्भर करता है कि उस राशि के लिये शनि की साढ़े साती लाभकारी होगी या कष्‍टदायी. फिलहाल श‍न‍ि देव की साढ़े साती धनु, मकर और कुंभ राशि पर चल रही है.

शनि की ढैय्या

शनि की ढैय्या फिलहाल मिथुन और तुला राशि पर चल रही है.

जानें कब होगा शन‍ि देव का राशि परिवर्तन

शनि देव को मकर और कुंभ राशियों स्‍वामी माना जाता है. फिलहाल शनि देव मकर राशि में गोचर कर रहे हैं और 29 अप्रैल 222 को ये मकर से निकल कर कुंभ राशि में गोचर करेंगे. कुंभ में शन‍ि देव के प्रवेश करते ही मिथुन, तुला और धनु वालों को शनि की दशा से मुक्ति मिल जाएगी. इसमें मिथुन और तुला राशि के लोग शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. तो वहीं धनु राशि वालों को शनि की साढ़े साती से मुक्‍त‍ि मिलेगी.

किस पर चलेगी साढ़े साती और ढैय्या

शनि देव के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही मकर राश‍ि पर शनि देव की साढ़े साती चलने लगेगी. मकर राशि पर साढ़े साती का आखिरी चरण शुरू हो जाएगा. जबकि कुंभ राश‍ि वालों पर इसका दूसरा चरण शुरू होगा. वहीं मीन राश‍ि वालों पर पहले चरण की शुरुआत होगी.

शनि साढ़े साती का दूसरा चरण सबसे कष्टदायी होता है. जातक को हर तरफ परेशानी ही परेशानी नजर आती है और उसे जॉब या करियर में कामयाबी प्राप्‍त नहीं होती.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2022 8:23 PM IST

Updated Date: January 29, 2022 8:26 PM IST