
शनि गोचर 2022: 30 साल कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे शनिदेव, मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव
30 साल बाद शनिदेव कुंभ राशि में प्रेवश करने जा रहे है और इसका कोई न कोई असर लगभग सभी राशियों पर पड़ने वाला है. यहां हम आपको बताएंगे कि 12 राशियों पर शनि गोचर का कैसा प्रभाव रहेगा.

Shani Rashi Parivartan 2022: 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं और (Rashi Parivartan) इस राशि के साथ ही सभी 12 राशियों पर शनि गोचर को अलग-अलग प्रभा पड़ेगा. बता दें कि शनि की चाल ढाई साल में बदलती है और इसलिए इसे ढैय्या कहा जाता है. शनि का नाम आते ही सबके मन में निष्ट (Shani ki Sade Sati) की आशंका का भाव आ जाता है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि जातकों उनके (Shanidev Puja) कर्मों के अनुसार फल देते हैं. इसलिए शनि से हमेशा घबराने की (Shani Gochar) जरूरत नहीं है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. कल यानि 29 अप्रैल को होने वाले शनि गोचर का प्रभाव 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ेगा.
Also Read:
मेष
मेष राशि वालों के लिए शनि गोचर लाभदायक साबित होगा. कुछ जातकों को कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी और जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें अच्छी नौकरी प्राप्त होगी. इस राशि के लोगों को आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
वृषभ
वृषभ राशि के लोगों के लिए यह शनि गोचर बेहद ही लाभकारी फल लेकर आएगा. काफी समय से अटके हुए काम इस दौरान पूरे होंगे और धन लाभ का भी योग है.
मिथुन
मिथुन राशि के जातको शनि गोचर थोड़ा प्रभावित कर सकता है. आपको इस दौरान नौकरी में परेशानी और कार्यों में रुकावट की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. रिश्तों में भी मतभेद होने की आशंका है और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती है, इसलिए आपको काफी सावधान रहने की जरूरत है.
कर्क
शनि का यह गोचर कर्क राशि वालों के जीवन में काफी उतार—चढ़ाव लेकर आएगा. वैवाहिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं कार्यक्षेत्र में भी आपको कई दिक्कते झेलनी पड़ेंगी. आपको हर वक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है.
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए शनि गोचर बेहद ही फलदायी साबित होगा और इसमें आपको इस दौरान कई शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. छात्रों के लिए यह समय काफी अच्छा है. इस दौरान अपने व्यवहार को सामान्य बनाए रखें.
कन्या
गोचर काल में कन्या राशि के जातकों को उपलब्धि प्राप्त होगी. लंबे समय से चले आ रहे विवाद खत्म होंगे और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. छात्रों के लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा और अच्छे परिणाम मिलने के संकेत हैं.
तुला
शनि के प्रभाव के तुला राशि के जातको को नौकरी, व्यवसाय और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. इस दौरान आप घर—जमीन खरीदने के लिए धन निवेश भी कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों के लिए भी यह समय काफी अच्छा है.
वृश्चिक
इस राशि के जातकों के लिए शनि गोचर अच्छा नहीं माना जा रहा. आपको शनि की ढैय्या का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से कार्यों में विलंब, आलस्य कार्यों में असफलता झेलनी पड़ेगी. लेकिन परेशानी में भी भाई—बहन को सहयोग मिलेगा.
धनु
धनु राशि के लिए शुभ समाचार है कि लंबे के बाद उनकी राशि से शनि की साढ़े साती खत्म हो जाएगी. आपको कठिन कार्यों में सफलता मिलेगी और मान—सम्मान में वृद्धि होगी. यदि आप घर या जमीन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके अच्छा समय है.
मकर
मकर राशि के जातकों में शनि गोचर का मिला-जुला प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान आर्थिक, शारीरिक और मानसिक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप मेहनत करेंगे तो आपको इसका परिणाम सकारात्मक मिलेगा.
कुंभ
कुंभ राशि वालों के लिए यह उन्नति का समय है. अगर आप बाहर जाकर नौकरी या बिजनेस करना चाहते हैं तो यह समय बेहतर है. आपको उधार से छुटकारा मिलेगा और प्रत्येक काम में परिवार का सहयोग रहेगा.
मीन
मीन राशि पर पर शनि गोचर का मिला जुला प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान आपको शारीरिक पीड़ा और आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां ज्योतिषशास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इसलिए किसी भी काम को करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें