
अगर किस्मत नहीं दे रही साथ तो शनिवार के दिन इस उपाय को करने से होगा जीवन में बड़ा परिवर्तन
अक्सर मेहनत करने के बाद भी जिंदगी में सफलता हासिल नहीं होती, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी मेहनत में कोई कमी है. बल्कि कई बार समय ठीक न होने की वजह से भी ऐसा होता है. इसके लिए कुछ उपाय करने बेहद जरूरी हैं.

Shanivar Ke Upay: कई बार हम रात-दिन मेहनत करते हैं लेकिन उसके बदले में परिणाम संतोषजनक नहीं मिलता. जिसके बाद लगता है कि शायद मेहनत में कोई कमी रह गई है. लेकिन आपको बता दें कि ऐसा (Shanivar Ki Puja) अक्सर कुछ रूकावटों की वजह से भी होता है. इसके लिए आपको कुछ विशेष उपाय अपनाने की जरूरत है. ये उपाय शनिवार के दिन ही किया जाना चाहिए. कहते हैं कि शनिवार के दिन यदि शनिदेव (Shanidev Puja Vidhi) को प्रसन्न कर दिया जाए तो बिगड़े काम पलभर में बन जाते हैं. (Saturday Tips) आज हम आपको एक ऐसा ही कारगर उपाय बताने वाले हैं जो कि आपकी किस्मत को पूरी तरह से बदल देगा.
Also Read:
जरूर अपनाएं ये उपाय
अगर आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही है तो इस उपाय को एक बार जरूर ट्राई करें. क्योंकि यह उपाय आपके दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकता है. इसके लिए सबसे पहले एक मिट्टी का घड़ा लेकर आए. इस घड़े में पानी भरें और कुछ राई के पत्ते इसमें डाल दें. फिर शनिवार के दिन उस घड़े के पानी से स्नान करें. ऐसा करने से आपका बुरा समय खत्म हो जाएगा और अच्छा समय शुरू होगा. कहा जाता है कि यह उपाय दरिद्रता और रोग को घर से दूर करता है.
ये उपाय भी है कारगार
इसके अलावा शनिवार के दिन शनिदेव की विधि-विधान से पूजा करें और उनके समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इस दीपक में कुछ दानें तिल के भी डाल दें तो बेहतर होगा. इसके बाद शनि चालीसा का पाठ करें. प्रत्येक शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करने से आपको कुछ ही समय में अपने जीवन में कई बदलाव नजर आएंगे. क्योंकि इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और यदि वह प्रसन्न हो जाएं तो जातक के जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें