Top Recommended Stories

शनिवार के उपाय: आज के दिन इन चीजों का दान करने से घर में आएगी सुख-समृद्धि और दूर होंगे सारे दुख

शनिवार के दिन भगवान शनिदेव की पूजा करने के ​अलावा कुछ चीजों का दान करना भी बेहद लाभकारी होता है. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास होगा.

Published: June 25, 2022 9:30 AM IST

By Renu Yadav

शनिवार के उपाय: आज के दिन इन चीजों का दान करने से घर में आएगी सुख-समृद्धि और दूर होंगे सारे दुख

Shaniwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी वार किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. आज शनिवार का दिन है जो कि शनिदेव को समर्पित है. इस दिन भगवान शनिदेव का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. (Lord Shanidev) शनिदेव को कर्मों का देव कहा गया है, क्योंकि वह मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है शनिदेव उसे वैसा ही फल देते हैं. शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन (Shaniwar ki Puja) उनका पूजन करना चाहिए. साथ ही कुछ वस्तुओं का दान करने से भी घर में सुख-शांति आती है.

Also Read:

काले कपड़ों का दान

शनिवार के दिन काले रंग के कपड़ां का दान करना शुभ माना गया है. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन से नकारात्मकता दूर होती है और सुख-समृद्धि आती है. ध्यान रखें शनिवार के दिन शाम के समय यह दान करना अधिक फलदायी होता है.

7 प्रकार के अनाज का दान

यदि आन भगवान शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन 7 प्रकार के अनाज का दान करें. इससे शनि दोष दूर होता है. इसमें काली उड़द, चना, बाजरा, ज्वार, मक्का, गेहूं और चावल शामिल हैं.

लोहे का बर्तन करें दान

शनिवार के दिन लो​हे की वस्तुएं खरीदना मना होता है लेकिन लोहे का दान करना शुभ माना गया है. इसके लिए आप एक दिन पहले लोहे का कोई बर्तन खरीदें और शनिवार के दिन उसे दान कर दें. ऐसा करने से शनि की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.

सरसों के तेल का दान

शनिवार के दिन शनिदेव के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. साथ ही इस दिन सरसों के तेल का दान करना भी बेहद लाभकारी होता है. यदि आपको जीवन में सफलता नहीं मिल रही या कोई काम काफी समय से अटका हुआ है तो शनिवार के दिन लोहे के बर्तन में एक सिक्का और सरसों का तेल डालकर दान करें.

काले तिल का दान

शनिवार के दिन काले तिल का दान करने से भी जीवन में शुभ फल प्राप्त होगा. वैसे ध्यान रखें कि पूजा करते समय भी दीपक में तिल अवश्य डालने चाहिए.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक व धार्मिक आस्थाओं पर आधारित है. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: June 25, 2022 9:30 AM IST