
Shukra Margi: 29 जनवरी को शुक्र देव होंगे मार्गी, चमक सकती है इन 4 राशियों की किस्मत
29 जनवरी को शुक्र देव मार्गी होने जा रहे हैं. शुक्र देव के मार्गी होने से चार राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है. उन पर धन की वर्षा हो सकती है.

Shukra Margi: शनिवार 29 जनवरी को, शुक्र देव अपनी वक्री चाल समाप्त कर, वापस धनु राशि में मार्गी होने जा रहे हैं. यह कुछ राशियों के लिये फायदेमंद साबित हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र में यह मान्यता है कि जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन (zodiac Transit) करता है या मार्गी होता है तो उसका अच्छा या बुरा असर सभी राशियों पर होता है. ऐसे में 29 जनवरी को धनु राशि में मार्गी होने जा रहे शुक्र देव किन राशियों को मालामाल करने वाले हैं, यहां जानिये
Also Read:
- Rashifal Today 23 March: मेष राशि वालों की नौकरी में तरक्की का योग, पंडित जी से जानें अपनी राशि का हाल
- Rashifal Today 22 March: मेष और मकर राशि वालों को आज मिल सकती है Good News, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे?
- Rashifal Today 18 March: क्या कहते हैं आपके सितारे? कैसा रहेगा आज आपका दिन! पंडित जी से जानें अपनी राशि का हाल
मेष राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ:
शुक्र देव के वक्री होने से मेष राशि के जातकों का भाग्य खुलने वाला है. नौकरी में जहां तरक्की हो सकती है, वही अगर इस राशि के जातक नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे हैं तो उन्हें बेहतर अवसर मिल सकते हैं. जो जातक व्यापारी हैं, उन्हें धनलाभ होगा. शुक्र देव इस राशि के जातकों के धन, पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे. साथ ही नए निवेश से आर्थिक लाभ के संकेत हैं. प्रेम सबंधों में सफलता मिल सकती है.
वृश्चिक राशि वालों की बढेगी आमदनी :
शुक्र देव आपकी गोचर कुंडली के दूसरे (धन) भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप, इस राशि के जातकों के धन और संपत्ति में बढ़ोतरी के अवसर नजर आ रहे हैं. अगर आप व्यापार करते हैं तो मुनाफा होगा और अगर नौकरी कर रहे हैं तो पदोन्नति हो सकती है. इस राशि के जातकों के मान सम्मान में भी बढोतरी होगी.
मीन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में मिलेगी बडी जिम्मेदारी :
शुक्र के प्रभाव से मीन राशि के जातकों के करियर में तरक्की मिलेगी. शुक्र इनके दशम भाव में मार्गी हैं, जो करियर से संबंधित है. नई नौकरी और प्रोमोशन की संभावना बन सकती है. साथ ही ऑफिस में यश बढेगा. कोई बडी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसका आप हमेशा से सपना देखा करते थे. धन लाभ भी होगा. इसलिये अगर कहीं निवेश की योजना बना रहे हैं तो इसी दौरान करें. आपको लाभ ही लाभ मिलेगा.
धनु राशि व्यापार और प्रेम में सफलता :
इस राशि के लग्न भाव में शुक्र मार्गी हो रहे हैं. इसलिये इस राशि के जातकों को ना केवल व्यापार और नौकरी में सफलता मिलेगा, बल्कि प्रेम के क्षेत्र में भी सुखमय समय आएगा. अगर आप शादीशुदा हैं तो आपके जीवन में खुशहाली आएगी और अगर प्रेम प्रसंग में हैं तो आपको प्रेमी या प्रेमिका का पूरा साथ मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी और जो भी आर्थिक परेशानियां हैं, वह दूर होंगी. शत्रु परास्त होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें