Shukrawar Ke Upay Do These Remedies On Friday For Happiness In Married Life And To Get Money
शुक्रवार के उपाय: शादीशुदा जीवन में खुशहाली और धन प्राप्ति के लिए आज करें ये विशेष उपाय
बता दें मां लक्ष्मी का पूजन केवल धनलाभ के लिए ही नहीं, बल्कि घर में खुशहाली और सुख-शांति के लिए भी किया जाता है. अगर आप अपने शादीशुदा जीवन में खुशियां लाना चाहते हैं तो आज के दिन ये उपाय जरूर करें.
Shukrawar Ke Upay: हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज यानि 24 जून को शुक्रवार का दिन है और यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में आर्थिक संकट का सामना कर रहा है तो उसे मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन विधि-विधान से पूजन करना चाहिए. (Friday Puja Tips) मां लक्ष्मी को सुख-समृद्धि और धन की देवी कहा जाता है. (Maa Laxmi Puja) यदि मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं तो घर में कभी धन-दौलत से जुड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर आप भी आर्थिक संकट या शादीशुदा जीवन में कुछ समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आपको लाभ मिलेगा.
Trending Now
शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
यदि आपके रिश्ते को किसी की बुरी नजर लग गई है और इसकी वजह से रिश्तों में खटास आ रही है तो शुक्रवार के दिन एक मिट्टी का दीपक लें और उसमें दो कपूर की टिक्की रखकर जलाएं. इसके बाद दीपकर को पूरे घर में घूमाकर बाहर रख दें. इससे दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ती है.
वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और मिठास बनाए रखने के लिए शुक्र ग्रह को मजबूत रखना बेहद जरूरी है. इस दिन 108 बार ग्राम ग्रीम ग्रूम सह शुक्राय नमः मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच आपसी संबंध मजबूत होते हैं.
शादीशुदा जीवन में खुशहाली और सुख-शांति की कामना करते हैं तो शुक्रवार के दिन मां महालक्ष्मी का पूजन करें. मां महालक्ष्मी के मंदिर में जाकर उन्हें सुहाग का सामान अर्पित करें. इसमें लाल रंग के वस्त्र, लाल चुनरी, लाल बिंदी और लाल चूड़ियां शामिल हैं.
अगर आप आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो शुक्रवार के दिन एक लाल रंग का कपड़ा लें और उसमें सवा किलो चावल रखें. ध्यान रखे कि चावन खंडित यानि टूटे हुए नहीं होने चाहिए. इसके बाद चावन की पोटली को हाथ में लेकर ‘ओम श्रीं श्रीये नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. इसके बाद पोटली को तिजोरी में रख दें, ऐसा करने से आपको धनलाभ होगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक आस्थाओं पर आधारित है. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इन्हें अपनाने के लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Faith Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.