
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन करें दूध के ये उपाय, खत्म होगा आर्थिक संकट
सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, लेकिन इस दिन यदि आप दूध के कुछ उपाय करेंगे तो नजर दोष और घर में आ रही पैसों की किल्लत भी दूर हो जाएगी.

Somvar Ke Upay: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दिन भगवान शिव (Shiv Pooja Vidhi) की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. कई भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक सोमवार को व्रत करते हैं और इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव (bhagwan shiv) के दर्शन कर शिव चालीसा (Shiv Chalisa) या शिवाष्टक का पाठ करते हैं. मान्यता है कि इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं. साथ ही भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन दूध के कुछ उपाय (Doodh Ke Upay) करने से आपको काफी लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं सोमवार (Somvar Ke Upay) के दिन दूध से जुड़े कुछ उपायों के बारे में.
Also Read:
कुंडली के ग्रहदोष दूर करने के लिए
यदि आपकी कुंडली में ग्रहदोष है तो उसे दूर करने के लिए सोमवार के दिन शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं. ये उपाय आपको लगातार 7 सोमवार तक करना होगा. मान्यता है कि इससे कुंडली में ग्रहदोष दूर होते हैं. इसके साथ ही मनचाहा फल मिलता है.
नजर दोष होता है दूर
यह भी कहा जाता है कि सोमवार के दूध का एक उपाय करने से नजर दोष की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके लिए आप रविवार की रात को 1 गिलास दूध अपने सिरहाने रखकर सोएं. अगली सुबह नहाकर व साफ कपड़े पहनकर दूध को बबूल पेड़ की जड़ में डाल आए.
शादीशुदा जिंदगी में मधुरता
भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती दांपत्य जीवन में खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं. यदि आपके दांपत्य जीवन में परेशानी आ रही हो या विवाह में बाधा आ रही हो तो सोमवार की सुबह गौरी-शंकर रुद्राक्ष शिवजी के मंदिर में चढ़ाएं.
आर्थिक समस्या से छुटकारा
सोमवार को शिवलिंग पर दूध-मिश्रित जल चढ़ाएं. साथ ही रूद्राक्ष की माला से ऊँ सोमेश्वराय नमः का करीब 108 बार जप करें. इसके अलावा हर पूर्णिमा को दूध- मिश्रित जल से चन्द्रमा को अर्घ्य दें. साथ ही चंद्र देव से घर-व्यवसाय में उन्नति देने की प्रार्थना करें.
डिस्क्लेमर: यहां बताए गए सभी उपाय सामाजिक व धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इन्हें अपनाने से पहले आप किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें