Top Recommended Stories

सोमवार के उपाय: भूलकर भी ना करें भगवान शिव की पूजा करते समय ये गलतियां

सोमवार के दिन भगवान शिव के साथ ही मां पार्वती का भी पूजन किया जाता है और ऐसा करने से जातक के जीवन में आने वाली सभी अड़चने समाप्त होती हैं. लेकिन पूजा के दौरान कुछ गलतियां करने से आपको नुकसान हो सकता है.

Updated: May 30, 2022 10:15 AM IST

By Renu Yadav

lord Shiva apply ashes on the body what is its meaning bhagwan shiv ke bhasm arti why devotee offered ashes bhasm on Shivling
क्यों करते हैं भस्म आरती

Somvar Ke Upay: आज सोमवार है और हिंदू धर्म के अनुसार आज का दिन भगवान शिव को समर्पित है. सोमवार के दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा की जाती है और इस दिन भगवान शिव का (Lord Shiv) व्रत करने से विशेष लाभ होता है. कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ सबसे सरल और (Somvar ke din kare ye kam) जल्दी फल देने वाले भगवान है और इनको प्रसन्न करना भी सबसे आसान है. लेकिन अगर पूजा के दौरान की गई भूलकर भी कोई ऐसी गलती ना करें जिससे आपको (Somvar Puja Tips) भगवान शिव की नारजगी का सामना करना पड़े.

Also Read:

सोमवार के दिन ना करें ये गलती

  1. आमतौर पर किसी भी पूजा या व्रत के दौरान महिलाओं के लिए बाल धोना अनिवार्य होता है. लेकिन अगर आप सोमवार के व्रत कर रही हैं तो इस दिन बाल ना धोएं. बल्कि व्रत से एक दिन पहले ही बाल धो लें.
  2. भगवान शिव की पूजा करते समय सुहागिन महिलाओं को शिव की 7 परिक्रमा करनी चाहिए. लेकिन यदि आपका विवाह नहीं हुआ है तो केवल एक ही परिक्रमा करें और वह भी आधी. यानि कुंवारी लड़कियों को शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही करनी चाहिए.
  3. सोमवार के व्रत कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि यह व्रत मीठे से किया जाता है. कोशिश करें इस दिन केवल मीठी चीजों का सेवन किया जाए. लेकिन शारीरिक परेशानी का सामना कर रहे जातक नमक का सेवन कर सकते हैं.
  4. भगवान भोलेनाथ को सफेद रंग के फूल अतिप्रिय हैं लेकिन गलती से उनकी पूजा में केतकी के फूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  5. ध्यान रखें कि सोमवार को भगवान शिव की पूजा करते समय उन्हें भूलकर भी रोली या सिंदूर का तिलक नहीं करना चाहिए. बल्कि चंद का तिलक करना बेहद ही शुभ माना गया है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक व धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. ऐसे में इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.