
सोमवती अमावस्या 2022: इस दिन जरूर करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगा अनंत फल
Somvati Amavasya 2022: सोमवती अमावस्या के दिन कुछ मंत्रों का जाप करके विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है. बता दें इस साल सोमवती अमावस्या 30 मई दिन सोमवार को मनाई जाएगी. ऐसे में जानते हैं इन मंत्रों के बारे में...

Somvati Amavasya 2022: सोमवती अमावस्या इस साल 30 मई दिन सोमवार को है. ये इस साल की अंतिम सोमवती अमावस्या है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन कुछ मंत्रों का जाप करके अनंत फल पाया जा सकता है. अब सवाल यह है कि कौन से हैं वह मंत्र. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किन मंत्रों का जाप करके सोमवती अमावस्या के दिन विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है. पढ़ते हैं आगे…
Also Read:
सोमवती अमावस्या के दिन पढ़ें ये मंत्र
- ऊँ नम: शिवाय मंत्र
- ॐ कुल देवताभ्यो नमः
- ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः
- ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः
- ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः
- ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।
- अयोध्या, मथुरा, माया, काशी कांचीअवन्तिकापुरी, द्वारवती ज्ञेयाः सप्तैता मोक्ष दायिका॥
॥ गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वती, नर्मदा सिंधु कावेरी जलेस्मिनेसंनिधि कुरू॥ - गायत्री मंत्र:- ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।
- ॐ पितृभ्य: नम
नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. india.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें