Top Recommended Stories

सूर्यग्रहण 2022: गर्भवती महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, बच्चे पर पड़ता है बुरा असर

सूर्यग्रहण के दौरान आम लोगों को कुछ काम करने की मनाही होती है और खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को इस दिन विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि आपकी एक छोटी सी लापरवाही बच्चे पर विपरीत असर डाल सकती है.

Published: April 29, 2022 6:50 PM IST

By Renu Yadav

सूर्यग्रहण 2022: गर्भवती महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, बच्चे पर पड़ता है बुरा असर
Photo Credit: File Photo

Surya Grahan 2022: कल यानि 30 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस दौरान (Surya Grahan 2022 ke Niyam) चंद्रमा की छाया सूर्य पर पड़ेगी और सूर्य का करीब 64 प्रतिशत हिस्सा इससे ढक जाएगा. बता दें कि सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले ही सूतक शुरू हो जाता और सूतक के दौरान आम लोगों को कई काम (Pregnant Mahilaye na kare ye kam) करने की मनाही होती है ताकि ग्रहण का कोई बुरा असर न पड़े. ऐसे में यदि आप गर्भवती हैं या आपके घर में कोई गर्भवती महिला है तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है. गर्भवती महिलाओं को इस दौरान कुछ खास (Sutak) बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. साथ ही (Pregnant Women in Surya Grahan) कुछ काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए.

Also Read:

गर्भवती महिलाएं न करें ये काम

  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है. कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान महिला को बिस्‍तर पर सीधा होकर लेट जाना चाहिए.
  • उन्हें किसी भी तरह की धारदार चीजों को छूने की भी मनाही होती है. ग्रहण के समय चाकू-कैंची जैसी धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  • किसी भी नुकीली चीज जैसे सुई आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, काटना या छीलने जैसे कार्य नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से बच्चों के अंगों को क्षति पहुंच सकती है.
  • ध्यान रखें कि गर्भवती महिला को आंखों से ग्रहण को नहीं देखना चाहिए.
  • ग्रहण के समय में उत्सर्जित होने वाली नकारात्मक ऊर्जा गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत पर बुरा असर डाल सकती है, इसलिए गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान बाहर नहीं निकलना चाहिए.
  • गर्भवती महिला को ग्रहण काल में बिना देव मूर्ति स्पर्श किए जप करना चाहिए. इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करते रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारियां सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 6:50 PM IST