
सपने में दिखाई दें ये 5 चीजें तो समझ जाइए आने वाला है आपका अच्छा समय, मिल सकती है कोई खुशखबरी
स्वप्न शास्त्र: हर व्यक्ति सोने के दौरान कोई न कोई सपना जरूर देखता है. रात की नींद में आने वाले सपनों के बारे में यह माना जाता है कि ये हमारी मन की स्थिति को दर्शाते हैं। हम दिन भर जो सोचते हैं या फिर हमारे मन में जो चल रहा होता है कई बार सपने में भी हमें वही नजर आ जाता है. सपने से जुड़ी कई बातें और इनकी व्याख्या स्वप्न शास्त्र में की गई है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक आपको दिखाई देना वाला हर सपना कोई ना कोई संकेत अवश्य देता है. हीं सपने में कई बार हमें अपने माता-पिता, भाई या पत्नी भी दिखाई देते हैं, तो जानें क्या है इसका मतलब और क्या होते हैं इसके परिणाम.
1. सपने में पति या पत्नी को देखना
यदि कोई पत्नी अपने सपने में पति को या फिर पति सपने में पत्नी को देखता है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना आपके वैवाहिक रिश्ते के मजबूत होने और जीवन में खुशियां आने का संकेत माना जाता है.
2. सपने में माता-पिता को देखना
अगर सपने में कोई व्यक्ति अपने माता-पिता को देखता है, तो स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में माता-पिता को देखना इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपको भविष्य में अपने काम में सफलता और सम्मान प्राप्त होने वाला है.
3. सपने में मित्र का नजर आना
मित्र का नजर आना एक बेहद शुभ सपना माना जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में किसी दोस्त को देखना इस बात का संकेत है कि काफी उथल-पुथल के बाद आपके जीवन में सुकून के पल आने वाले हैं। इसके अलावा यदि कोई मित्र आपके सपने में आए तो यह इस बात की तरफ इशारा भी करता है कि आपके दोस्त को मदद की जरूरत है।
4. सपने में रिश्तेदारों को देखना
अगर व्यक्ति सपने में किसी सगे-संबंधी को अपने घर में आता हुआ देखता है, तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बताता है कि आपको अपने काम में बेहतर अवसर और नए प्रोजेक्ट मिलने वाले हैं.
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. India.com इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Faith Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates