Top Recommended Stories

Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी ना रखें कूड़ादान, होगा भारी नुकसान

कूड़ादान एक ऐसी चीज है जिसपर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते और बिना सोचे समझे उसे कहीं भी रख देते हैं. इसका उपयोग आप व्यर्थ की वस्तुओं को फेंकने में करते हैं, इसलिए वास्तुशास्त्र के हिसाब से इसे घर में रखने के लिए सही दिशा का चुनाव करना बहुत जरूरी है.

Updated: September 30, 2020 10:29 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Deepika Negi

30 Vastu Tips For Positivity Prosperity Dont change time for your wish hide broom home vastu money vastu peace vastu

नई दिल्ली: हर व्यक्ति अपना मकान बनाता है. लेकिन अगर मकान वास्तु के हिसाब से ना बना हो तो घर में सुकून और समृद्धि नहीं आती है. घर में सुकून पाने के लिए जरूरी होता है कि आप वास्तु के हिसाब से अपने घर का सामान रखें. जिस घर में सामान वास्तु के हिसाब से नहीं रखा जाता वहां की चीजें भी नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं. कूड़ादान एक ऐसी चीज है जिसपर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते और बिना सोचे समझे उसे कहीं भी रख देते हैं. इसका उपयोग आप व्यर्थ की वस्तुओं को फेंकने में करते हैं, इसलिए वास्तुशास्त्र के हिसाब से इसे घर में रखने के लिए सही दिशा का चुनाव करना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कहा रखना चाहिए कू़ड़ा दान और कहा नहीं-

Also Read:

यहां रखे कूड़ादान
वास्तु के हिसाब से कूड़े दान रखने के लिए उपयुक्त दिशा दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम मानी गई है. यहां कूड़ादान रखने से आपके दिमाग में व्यर्थ की बातें नहीं आतीं, आप अपने काम पर ठीक से फोकस करते हैं. कूड़ा दान इस दिशा में रखने से घर में सकारात्मकता आती है.

यहां नहीं रखे कूड़ादान
उत्तर दिशा में कूड़ादान रखने से धन प्राप्ति के नए अवसर नहीं मिलते वही धन हानि होने की भी संभावना बनी रहती है. नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के रास्ते में भी यह बाधा उत्पन्न करता है. भूलकर भी इस दिशा में कूड़ेदान नहीं रखें. वहीं दूसरी तरफ उत्तर-पूर्व में दिशा में कूड़ादान रखने से आर्थिक समस्याएं आती हैं वहीं परिवार के सदस्यों के बाहरी लोगों से रिश्ते खराब होते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें