Top Recommended Stories

वास्तु टिप्स: सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल देते हैं ये पौधे, घर में लगे हैं तो आज ही हटा दें

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में तुलसी या शमी जैसे पौधों को लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है. लेकिन कई ऐसे पौधे हैं जो दिखने में बहुत अच्छे होते हैं लेकिन यदि उन्हें घर में लगाया जाए तो वह बुरा प्रभाव डालते हैं.

Updated: August 31, 2022 2:50 PM IST

By Renu Yadav

Picture Credits: Unsplash
is brahma kamal lucky?

Vastu Tips For Plants: अक्सर लोगों को घर में पौधे लगाना या बागवानी करना बेहद पसंद होता है. क्योंकि घर में अधिक से अधिक पौधे लगाने से स्वच्छा हवा के साथ सकारात्मकता भी आती है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं (Plants vastu tips) जो कि घर में दुर्भाग्य लेकर आते हैं और इन पौधों को लगाने के बाद लोगों को (Plants for good luck) कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधे आपके लिए अनलकी साबित हो सकते हैं और इसलिए बिना देर किए इन्हें आज ही घर से बाहर कर दें. आइए जानते हैं ऐसे ही अनलकी पौधों के बारे में.

Also Read:

मेहंदी का पौधा

कई लोग मेहंदी का पौधा घर में या छत पर लगाते हैं लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को घर में लगाने से नकारात्मकता आती है. साथ ही यह भी कहा जाता है कि मेहंदी की खूशबू के कारण इस पौधे में बुरी आत्माओं का वास होता है.

नींबू का पौधा

अगर आपको बागवानी का शौक है और आपने घर में छोटा सा बाग बना रखा है तो उसमें भूलकर भी नींबू का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. घर में नींबू का पेड़ लगाने से कलेश बढ़ता है और हमेशा तनाव का माहौल बना रहता है. नींबू का पेड़ हमेशा घर के बाहर ही लगाना चाहिए.

बबूल का पेड़

औषधीय रूप से बबूल बेहद ही फायदेमंद है और इसका कई जगह इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन वास्तु के अनुसार बबूल का पेड़ घर में लगाना खतरनाक साबित हो सकता है. इसकी वजह से घर में वाद-विवाद बढ़ता है.

कपास का पौधा

अगर आपने भी अपने घर में कपास का पौधा लगा रखा है तो आज ही उसे बाहर निकाल दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार कपास का पौधा घर में नकारात्मकता लेकर आता है.

कैक्टस का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. क्योंकि इससे घर में तनाव का माहौल बनता है और आपसी मतभेद होते हैं. इसलिए कैक्टस का पौधा आज ही घर से बाहर निकाल दें.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Faith Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.