
Vastu Tips: क्या आपके घर में भी हैं ये 4 चीजें? जीवन को कर सकती है बर्बाद
Vastu Tips For House: अकसर लोग अपने घर को सजाने के लिए मेहंगी-मेहंगी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए? जानते हैं ऐसी कौन-सी चीजें हैं जिनको घर में रखने से बचना चाहिए.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के हिसाब से अगर घर को डिजाइन किया जाए तो न केवल दिशा का ध्यान रखा जाता है बल्कि कौन-सी चीजें घर में रखनी चाहिए और कौन-सी नहीं इन पर पूरा फोकस किया जाता है. बता दें कि अकसर हम अपने घर में कुछ ऐसी चीजों को लेकर आ जाते हैं, जिनके कारण नकारात्मक ऊर्जा आना शुरू हो जाती है लेकिन हमारा ध्यान उन चीजों पर नहीं जाता है. इस लेख में जानेंगे कि ऐसी कौन-सी चीजें हैं, जिनकों घर में नहीं रखना चाहिए. पढ़ते हैं आगे…
Also Read:
1 – ताजमहल को न रखें घर में
अकसर आपने देखा होगा कि कपल्स या दोस्त एक दूसरे को ताजमहल गिफ्ट करते हैं, जबकि ऐसा करना गलत है. कपल्स एक दूसरे को यह सोचकर ताजमहल गिफ्ट करते हैं कि उन्हें लगता है ये प्यार का प्रतीक है जबकि एक दूसरे को ताजमहल देना गलत माना जाता है.
2 – टूटा शीशा भी है अपशकुन
व्यक्ति को अपने घर में टूटा शीशा नहीं रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि वास्तु शास्त्र के हिसाब से टूटी तस्वीर या शीशे को अपशकुन माना जाता है वहीं इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा भी आ सकती है.
3 – युद्ध करते हुए तस्वीर को रखने से बचें
अकसर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों की आदत होती है कि वे अपने घर में युद्ध करते हुए लोगों की तस्वीर रखते हैं. जबकि ऐसा करना गलत है. लोगों का मानना है कि यदि किसी के घर में युद्ध जैसी तस्वीरे मौजूद हैं तो उस घर के सदस्यों के बीच में आपसी मतभेद हो सकते हैं ऐसे में इन चीजों से बचना चाहिए.
नोट – ऊपर बताए गई चीजें अगर आपके घर में हैं तो तुरंत उन चीजों को बाहर निकाल दें. हालांकि एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें धर्म की और अन्य ताजा-तरीन खबरें